​NAAC Accreditation: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार देश के हर बच्चे को है चाहे वह फिर बात प्राथमिक शिक्षा की हो या फिर उच्च शिक्षा की. इसी को ध्यान में रखते हुए एनईपी 2020 को लाया गया है. वहीं, हम दूसरी ओर बात करें तो देश के 650 से भी ज्यादा विश्वविद्यालय और 34 हजार से अधिक कॉलेज बिना नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल (NAAC) की मान्यता के संचालित हैं.


दरअसल, नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल का कार्य देशभर के विश्वविद्यालय, कॉलेजों की क्वालिटी परखना और उनको रेटिंग देना है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि देश भर में लगभग 695 विश्वविद्यालय और कीरब 34,734 कॉलेज इसकी मान्यता के बिना ही संचालित हैं. इस बात की जानकारी तब हुई जब केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में साझा किया.  


पीटीआई की खबर के अनुसार केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि यूजीसी से मिली जानकारी के मुताबिक 1,113 विश्वविद्यालयों और 43,796 कॉलेजों में से 418 विश्वविद्यालयों और 9,062 कॉलेजों को NAAC की मान्यता दी गई है. इसके अलावा सभी शैक्षणिक संस्थानों को मान्यता प्रणाली के तहत लाने के लिए, NAAC ने मूल्यांकन और मान्यता के लिए फी स्ट्रक्चर में काफी कमी की है.


क्या है NAAC?


नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल (NAAC) उच्च शिक्षा संस्थानों जैसे- कॉलेजों, विश्वविद्यालयों या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों का मूल्यांकन और प्रत्यायन करता है. जिसके आधार पर उनको ग्रेड दिया जाता है.


कैसे मिलती है ग्रेडिंग


यूनिवर्सिटी, कॉलेज या फिर कोई और अन्य शिक्षण संस्थान NAAC के सभी मानकों को पूरा करने के बाद आवेदन करते हैं. इसके बाद NAAC टीम संस्थान में आती है और वहां का इंस्पेक्शन करती है. इस दौरान वह एजुकेशन फैसिलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉलेज एटमॉस्फियर जैसे विभिन्न पहलुओं को देखती हैं. इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट जमा करती है जिसके आधार आधार पर सीजीपीए दिए जाते हैं और संस्थान को ग्रेड दिया जाता है. छात्र वह जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहे हैं वह नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल से मान्यता प्राप्त है या नहीं इसकी जांच NAAC की आधिकारिक वेबसाइट naac.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- CMAT 2023 के लिए रजिस्ट्रशन प्रक्रिया शरू, इन स्टेप्स की मदद से फटाफट करें पंजीकरण


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI