ये है पाकिस्तान का सबसे पुराना कॉलेज, ब्रिटिश राज में हुई थी स्थापना
King Edward Medical University: आज हम आपको पाकिस्तान के सबसे पुरानी कॉलेज के बारे में बताएंगे. इसकी स्थापना ब्रिटिश राज के दौरान हुई थी.
King Edward Medical University: दुनिया भर कई बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं. जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. ऐसे ही कई संस्थान पाकिस्तान में भी हैं. लेकिन क्या आपको पाकिस्तान के सबसे पुराने कॉलेज के बारे में पता है. अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की है. आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान में मौजूद सबसे पुराना कॉलेज कौन सी है. आइए जानते हैं.
पाकिस्तान का सबसे पुराना कॉलेज किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज है, जो अब एक यूनिवर्सिटी के तौर पर काम कर रहा है. ये पाकिस्तान के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में से एक है. इसकी स्थापना ब्रिटिश राज के दौरान हुई थी और आज भी ये देश के चिकित्सा क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान माना जाता है.
ये हैं कई पुराने संस्थान?
किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी (KEMU), जो आज के पाकिस्तान में स्थित है. इसकी स्थापना साल 1860 में लाहौर मेडिकल कॉलेज के नाम से हुई थी. यह दक्षिण एशिया का पांचवा सबसे पुराना मेडिकल संस्थान में से एक है. इससे पहले मेडिकल स्कूलों में कोलकाता मेडिकल कॉलेज (28 जनवरी, 1835), मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई (2 फरवरी, 1835), ग्रांट मेडिकल कॉलेज, बॉम्बे (1845) और सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा (1854) की स्थापना हुई थी.
कब बदला गया नाम?
किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी (KEMU) का पहला शैक्षणिक भवन 1883 में बना था. इसके बाद 21 दिसंबर, 1911 को लाहौर मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज कर दिया गया जो ब्रिटिश साम्राज्य के राजा और सम्राट के सम्मान में किया गया था. इस विश्वविद्यालय ने दक्षिण एशिया में चिकित्सा शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी में आज भी तमाम कोर्स कराए जाते हैं.
ये है कोर्स लिस्ट
- बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस)
- बीएससी एलाइड हेल्थ साइंसेज
- फिजिकल थेरेपी के डॉक्टर (डीपीटी)
- डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी)
- कम्युनिटी आई हेल्थ में मास्टर (एमसीईएच)
- डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी)
- मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस)
- डिप्लोमा
यह भी पढ़ें- ICG DG Salary: कितनी होती है इंडियन कोस्ट गार्ड के DG की सैलरी, मिलती हैं ये ढेर सारी सुविधाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI