अगर आपका डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह गया है और चाहते हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाएं तो पैरा मेडिकल आपके लिए मनपसंद विकल्प है. पैरा मेडकल, मेडिकल की एक ब्रांच होती है. पैरा मेडिकल में लैब टेक्नीशियन, X-RAY टेक्नीनिशियन, CT स्कैन टेक्नीशियन और MRI टेक्नीशियन की पढ़ाई होती है. फिजियोथेरैपी, ऑक्यूपेशनल थेरैपी, डायलिसिस, रेडियोग्राफी, X-RAY टेक्नोलोजी, मेडिकल लैब टेक्नोलोजी मिलकर मेडिकल के काम को विस्तार देते हैं. इनके जरिए अंजाम दिए जानेवाले काम को प्री हॉस्पीटल ट्रीटमेंट भी कहा जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक आनेवाले दिनों में पैरामेडिकल का दायरा अभी और बढ़ने की संभावना है. पैरा मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए कोर्स का चुनाव छात्रों के सामने दुविधा पैदा कर देता है. मेडिकल की ब्रांच होने के बावजूद पैरामेडिकल के भी अलग-अलग क्षेत्र होते हैं.


पैरा मेडिकल कॉर्सेस में कैरियर बनाने के विकल्प


भारत में तीन तरह के पैरा मेडिकल कॉर्सेस की पढ़ाई होती है. सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और बैचलर डिग्री के कोर्स किए जा सकते हैं. सर्टिफिकेट के कोर्स में X-RAY टेक्नीनिशियन, लैब असिस्टेंट टेक्नीशियन, डेंटल असिस्टेंट, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट, ECG और CT स्कैन टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, न्यूट्रिशियन एंड चाइल्ड केयर, रूरल हेल्थ केयर, HIV एंड फैमिली एजुकेशन शामिल होते हैं.


डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत ऑक्यूपेशनल थेरैपी, फिजियोथेरैपी, ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलोजी, डायलिसिस टेक्नोलोजी, X-RAY टेक्नोलोजी, रेडियोग्राफी, मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलोजी, नर्सिंग केयर असिस्टेंट, रूरल हेल्थ केयर, ANM, GNM, एनेस्थेसिया टेक्नोलोजी और कम्युनिटी हेल्थ केयर आते हैं.


बैचलर में फिजियोथेरैपी, ऑक्यूपेशनल थेरैपी, ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलोजी, डायलिसिस टेक्नोलोजी, X-RAY टेक्नोलोजी, मेडिकल लैब टेक्नोलोजी, रेडियोग्राफी, मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलोजी, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलोजी, एनेस्थेसिया टेक्नोलोजी, ऑपटोमेट्री कोर्स की पढ़ाई कर छात्र पैरा मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.


कोर्स करने के बाद जॉब के कहां हैं अवसर


पैरा मेडिकल का कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी करनेवाले को पैरा मेडिक कहा जाता है. पैरा मेडिकल की पढ़ाई कर सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी करने के अवसर रहते हैं. आप किसी लैब या डॉक्टर के निजी क्लीनिक से भी जुड़ सकते हैं.


HP SSC Exams: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की कई परीक्षाएं स्थगित, देखें लिस्ट


UGC ने बंबई हाईकोर्ट से कहा- राज्य को एग्जाम कैंसिल करने का कोई अधिकार नहीं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI