Parenting Tips: बच्चे को भेज रहे हैं प्ले स्कूल तो इन बातों पर दें ध्यान
अगर आप अपने बच्चे को प्ले स्कूल में डाल रहें हैं, तो उसे पहले ही कुछ बेसिक बातें सिखाना बेहद आवश्यक होता है. आइए हम आपको बताते हैं ऐसी कौन सी जरूरी बाते हैं जो आपको उनको पहले ही सिखानी चाहिए.
आज के वक्त में बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाने से पहले ही उन्हें प्ले स्कूल में भेजा जाता है क्योंकि यहां बच्चे को स्कूल में रहने की आदत, लोगों से घुलना और बाते करना सिखाया जाता है. इसके अलावा आज के समय में ज्यादातर माता-पिता दोनों ही वर्किंग होते हैं जिससे वह अपने बच्चे को प्री स्कूल में भेजकर, कम उम्र में ही ज्यादा सिखाना चाहते हैं, लेकिन अगर आप अपने बच्चे को प्ले स्कूल में डाल रहें हैं, तो उसे पहले आपको अपने बच्चे को कुछ बेसिक बातें सिखाना बेहद आवश्यक है. आइए हम आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ जरूरी बातों के बारे में.
पर्सनल हाइजीन के बारे में बताएं बच्चों को पर्सनल हाइजीन से जुड़ी बातों के बारे में बताना बेहद आवश्यक है क्योंकि स्कूल में आप बच्चे के पास नहीं रह सकते. इसलिए आप बच्चे को बताएं कि वह टॉयलेट आने पर बताए, टॉयलेट सीट पर बैठना सिखाएं, शौच करने का सही तरीका, शौच के बाद हाथ धोना और अपने हाथ व पैरों की सफाई रखना. इन सबके कारण संक्रमण होने का खतरा बना रहता है. यह सब बातें आप उनको कहानियों के जरिए भी सिखा सकते हैं, जिससे वह इस बात को कभी नहीं भूले और यह उसकी आदत बन जाए.
परिचय देना और अनजान व्यक्ति से बात न करना सिखाएं आप बच्चे को उनका पूरा परिचय देना सिखाएं. उनको उनका नाम, मम्मी-पापा का नाम, घर का पता और फोन नम्बर जैसी जरूरी बातें जरूर सिखाएं. इसके अलावा आप उन्हें अनजान व्यक्ति से कोई भी चीज लेने और बात न करना सिखाएं और साथ ही बच्चे को गुड व बैड टच के बारे में जरूर बताएं क्योंकि आज के समय में बच्चों के साथ कभी भी, कुछ भी गलत हो सकता है.
खुद को साफ-सुथरा रखना सिखाएं आप अपने बच्चे को साफ-सफाई को लेकर जागरुक बनाएं. हालांकि प्ले स्कूल में बच्चों की साफ-सफाई का बेहद ध्यान रखा जाता है, लेकिन आप उन्हें अपने हाथ साफ रखना, नाक पोंछना, मुंह में हाथ न डालना और लंच बॉक्स खोलना जैसी कुछ आदत सिखाएंगे, तो यह उसके विकास लिए अच्छा होगा.
बच्चे को बड़ों का आदर करना सिखाएं कई बार मां-बाप बच्चे की गलती पर हंस देते हैं और उसे टाल देतें हैं. जिससे बच्चे को लगता है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है. इसके विपरीत आप उन्हें बड़ों का आदर, आप करके बात करना, प्लीज, थैंक्यू और सॉरी जैसी बातें सिखाएं. साथ ही बच्चे को लोगों के साथ घुलना-मिलना भी सिखाएं. जिससे कि वह स्कूल में अकेला महसूस न करे और अपने दोस्त बनाएं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI