Parents Gifted Daughter An iPhone: आपने अभी तक ये तो बहुत बार सुना होगा कि बच्चे मां-बाप से तरह-तरह की डिमांड कर रहे हैं और ​पेरेंट्स ज्यादातर के लिए न कह रहे हैं. लेकिन ये किस्सा थोड़ा अलग है. यहां माता-पिता ने बिना मांगे ही अपनी बच्ची को कुछ ऐसा दे दिया जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि ये बच्ची भी आम नहीं है, इसमें कुछ ऐसे गुण हैं जिन्हें देखकर हर कोई ये कह रहा है कि काश उनका बच्चा ऐसा हो.


इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो


इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ​पेरेंट्स ने अपनी बेटी को उसके 18वें जन्मदिन पर आईफोन देकर उसे सरप्राइज कर दिया. इस बच्ची ने नीट एग्जाम क्लियर किया है और अपने ​पेरेंट्स से कभी किसी तरह की कोई डिमांड नहीं रखी. गिफ्ट मिलने के बाद लड़की के एक्सप्रेशन देखकर हर कोई इमोशनल हो गया. सेकेंड हैंड फोन यूज कर रही थी. 


मां ने शेयर किया बेटी का वीडियो


उन्होंने वीडियो में अपनी बेटी के बारे में बहुत कुछ बताया जिससे व्यूअर्स को पता चला कि उनकी बेटी ने क्लास 12वीं में साइंस विषय में स्कूल में टॉप किया. यही नहीं उसके नीट परीक्षा में 720 में से 680 अंक आए और उसे ऑल इंडिया रैंक 897 मिली. उसने ये रैंक 18.25 लाख स्टूडेंट्स से कंपटीट करते हुए हासिल की.






पांच साल से यूज कर रही थी पुराना फोन


इतनी ही नहीं उनकी बेटी पिछले पांच साल से अपनी मां का सेकेंड हैंड फोन यूज कर रही थी और उसने कभी उनसे कोई डिमांड नहीं रखी. उन्होंने आगे लिखा कि जब उससे कभी पूछा भी गया कि तुम्हें क्या चाहिए तो बेटी ने जवाब दिया कि मेरे पास बहुत कुछ है मुझे कुछ नहीं चाहिए. मां-बाप ऐसी बेटी पाकर खुद को ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं. जैसा कि उन्होंने वीडियो के अंत में लिखा कि ऐसी बेटी पाकर हम धन्य हो गए.


ऐसे शुरू हुआ वीडियो


वीडियो की शुरुआत होती है जब ये मां-बाप अपनी बेटी यानी महक के कमरे में जाते हैं और उसे बर्थडे सरप्राइज देते हैं. बेटी समझ नहीं पाती कि बैग में क्या है और फिर जैसे ही वो उसे खोलती है एकदम सरप्राइज्ड रह जाती है. इस वीडियो को व्यूअर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को 7.6 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं.


यह भी पढ़ें: DU ने UG एडमिशन के लिए जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI