Pariksha Pe Charcha: जो छात्र, टीचर और अभिभावक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करना चाहते हैं तो आपके लिए रास्ता खुल चुका है. 'परीक्षा पे चर्चा' में आप उनसे रूबरू हो सकते हैं. रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कहा. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि हर साल विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते हैं. आने वाले वर्ष की शुरुआत में भी वह परीक्षा से पूर्व छात्रों के साथ चर्चा करेंगे. परीक्षा पे चर्चा के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ऑनलाइन होंगे आवेदनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जा रही है. इसके लिए आवेदकों को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा. पंजीयन प्रक्रिया की शुरू हो गई है और यह 20 जनवरी 2022 तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र और उनके अभिभावकों से बात करेंगे. वहीं पहली बार परीक्षा पे चर्चा का आयोजन साल 2018 में 16 फरवरी को तालकटोरा मैदान में हुआ था. पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम को ऑनलाइन ही रखा गया था. इस बार भी परीक्षा पे चर्चा का आयोजन ऑनलाइन ही होगा.
कैसे करें पंजीयन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे परीक्षा पे चर्चा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर चलें जाएंगे.
- नए पेज पर मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें.
- जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
- आपका पंजीयन पूर्ण हो जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI