Pariksha Pe Charcha: आज 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे छात्रों से संवाद, आप भी ऐसे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Pariksha Pe Charcha 2023: भारत सरकार, आज यानी 27 जनवरी 2023 के दिन ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इसका सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से होगा. बड़ी संख्या में छात्र इसमें भाग ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों से विभिन्न मुद्दों पर संवाद करेंगे और उनके तमाम सवालों के जवाब देंगे. इसके लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम आज यानी 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को आयोजित होगा जिसमें बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स भाग लेंगे. ये इवेंट सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री केवल छात्रों से ही नहीं बल्कि शिक्षकों और अभिभावको से ही बातचीत करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे. वे छात्र जो पीपीसी 2023 में भाग लेना चाहते हैं, वे अभी भी अप्लाई कर सकते हैं.
इन मुद्दों पर होगी बात
पिछले साल की ही तरह इस साल भी पीएम शिक्षा और रोजगार से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इनसे स्टूडेंट्स से स्ट्रेस फ्री रहने से लेकर, परिवार का प्रेशर कैसे हैंडल करें तक बहुत से शिक्षा से संबंधित विषयों पर बातचीत होगी.
20 लाख सवाल आए हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में सवाल आए हैं. एनसीईआरटी ने इस बारे में जानकारी दी है कि करीब 20 लाख सवाल आए हैं जिनमें से बेस्ट सवालों को चुना गया है. ये सवाल फैमिली प्रेशर, स्ट्रेस मैनेजमेंट, गलत तरीकों का इस्तेमाल, हेल्दी और फिट कैसे रहें और कैरियर सेलेक्शन जैसे विभिन्न विषयों के हैं. ये भी जान लें कि पीपीसी 2023 के लिए इस साल 38 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
11 बजे से होगा प्रोग्राम लाइव
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लाइव होगा. इस समय से छात्र, टीचर और पैरेंट्स ये प्रोग्राम देख सकेंगे. कार्यक्रम का आयोजन तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. छात्र पीएम से मिलने के लिए खासे उत्साहित हैं और अभी भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी
परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा - innovateindia.mygov.in/ppc-2023. इसी वेबसाइट पर विनर्स की सूची भी जल्द ही जारी होगी. इस वेबसाइट पर जाकर पार्टिसिपेट नाओ पर क्लिक करें और लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. इससे आपका सवाल भी शामिल हो सकता है.
यह भी पढ़ें: RSMSSB फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI