UPSC Success Story : मेहनत से ज्यादा प्रयास में निरंतरता ही सफलता की मूल कुंजी है.यह कहना यूपीएससी 2009 की परीक्षा के पासआउट सिद्धार्थ बहुगुणा का है. इन दिनों मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक ये मायने नहीं रखता कि यूपीएससी एस्पिरेंट्स कोचिंग करके एग्जाम दे रहे है या सेल्फ प्रिपरेशन के,महत्वपूर्ण यह है कि असफलता से बिना डरे अपने प्रयासों में निरंतरता बनाये रखें.


जानें एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा  के बारे में 
सबसे पहले जान लेते है कि सिद्धार्थ बहुगुणा का इस महत्वपूर्ण पोस्ट तक पहुंचने का सफर कैसा रहा. 2005 में आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद बहुगुणा ने बहुराष्ट्रीय कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (PWC) में जॉब किया.इसके पहले उनकी स्कूलिंग देहरादून और दिल्ली में हुई थी. सिद्धार्थ बहुगुणा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि उनकी जॉब बहुत अच्छी थी.उसमें कहीं कोई मलाल नहीं था लेकिन 10 से 5 की नौकरी उन्हें कुछ दिनों बाद उबाऊ लगने लगी. फिर तय किया कि यूपीएससी का एग्जाम दिया जाए और सेल्फ प्रिपरेशन से तीसरे अटेम्प्ट में 231वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली.


घर के माहौल ने बनाया आईपीएस 
सिद्धार्थ बहुगुणा के पिता भी सिविल सेवा के अधिकारी रहे है.वे इंडियन फारेस्ट सर्विस के अधिकारी के रूप में त्रिपुरा में तैनात थे.इस वजह से घर सिविल सर्विस वाला माहौल भी था,जो कहीं न कहीं उनके यूपीएससी एग्जाम क्रेक करने में सहायक हुआ.


कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती 
जो एस्पिरेन्ट्स यूपीएससी की तैयारी कर रहे है,उनके लिये क्या ऐसा मन्त्र है जो उन्हें सफलता दिला सकता है,इस सवाल का सिद्धार्थ बहुगुणा के पास सीधा जवाब है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.यानी असफलता से बिना डरे पूरी तैयारी के साथ प्रीलिम्स और मेंस की तैयारी करनी चाहिए.बिना किसी के बहकावे में आये जिस विषय पर पकड़ है,वही विषय चुनना चाहिए.सस्टेन मोटिवेशन, मेहनत लगन और अपनी कमजोरी का आंकलन करके उसमें लगातार सुधार करके यूपीएससी के एग्जाम में सफलता हासिल की जा सकती है.


​​DSSSB Maths Result 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जारी किया टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक


​​Indian Army Recruitment 2022: आर्मी में निकली शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत बंपर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI