नई दिल्ली: गुजरात चुनाव में कांग्रेस की ओर हार्दिक पटेल के झुकाव से बड़ा हंगामा हुआ है. हार्दिक के पाटीदारों के संगठन में फूट पड़ गई है. अहमदाबाद में दूसरे गुट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हार्दिक पटेल पर आंदोलनकारियों को गुमराह करने और राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगा दिया.
छह संस्थाओं के संगठन पाटीदार ऑर्गनाइजेशन कमेटी ने आज हार्दिक के कांग्रेस की ओर झुकाव पर नाराजगी जताई. इनका कहना है कि जो आंदोलन पाटीदारों के हक के लिए शुरू हुआ था अब वो निजी स्वार्थ की लड़ाई बन गया है.
पाटीदार ऑर्गनाइजेशन कमेटी का कहना है कि अब वो लोग जुजरात के सभी गांव में जाएंगे और खाट परिषद का आयोजन करेंगे. इसके जरिए वे लोग समाज के लोगों को हार्दिक पटेल के निजी स्वार्थ के खिलाफ जागरुक करेगी.
आपको बता दें कि गुजरात में पटेल समुदाय की आबादी 15 फीसदी आबादी और करीब 80 सीटों पर पाटीदारों का अच्छा प्रभाव है. इसीलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पाटीदारों की लुभाने में लगी हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI