जिन अभ्यर्थियों ने पटना हाई कोर्ट की जिला न्यायाधीश परीक्षा में भाग लिया था, उनके लिए अच्छी खबर है. पटना उच्च न्यायालय ने जिला न्यायाधीश के पद के लिए भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.


इस दिन आयोजित हुई थी ये परीक्षा
स्क्रीनिंग / प्रारंभिक परीक्षा 6 मार्च 2022 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पटना स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.


इस दिन उठा सकते हैं आपत्ति
उम्मीदवार 20 मार्च शाम 5 बजे तक जारी उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. अन्य किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


ये है आपत्ति उठाने का तरीका



  • चरण 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होमपेज पर जाएं और नीचे स्क्रॉल करें.

  • चरण 3: अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के तहत आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में आंसर की'.

  • चरण 4: इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के तहत आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नों / या उनकी आंसर की के संबंध में आपत्ति दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें.

  • चरण 5: इसके बाद अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

  • चरण 6: जिस प्रश्न में आपको आपत्ति उठानी है आप उठा सकते हैं.

  • चरण 7: अब इसका भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.


​युवाओं के लिए मास कम्युनिकेशन में करियर बनाने का बेहतरीन मौका, यहां जानें डिटेल


​अनन्या ने पहले ही प्रयास में क्लियर किया यूपीएससी का एग्जाम, जानें सक्सेस मंत्र


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI