Patna University Admission 2020: पटना यूनिवर्सिटी ने 30 अप्रैल 2020 को पटना विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट PUCET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे patnauniversity.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 12वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया था. छात्र विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया 20 जून 2020 को समाप्त होगी और कक्षाएं 24 अगस्त 2020 से शुरू होंगी.


पटना विश्वविद्यालय प्रवेश 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख- 30 अप्रैल 2020
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की अंतिम तारीख- 20 जून 2020
नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2020


Patna University Admission How to Apply-पटना विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन ऐसे करें
1. उम्मीदवारों को पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाना होगा
2. उस लिंक पर जाएं जो वर्ष 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिखा हो
3. अपना विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें
4. पाठ्यक्रमों में उसी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें
5. उम्मीदवार फॉर्म भरें हस्ताक्षर अपलोड करें और शुल्क जमा करें
6. भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रखें


पटना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट्स देख सकते हैं. नए कैलेंडर के अनुसार कालेज और पीजी कक्षाओं में बची हुई सीटों पर री-एडमिशन के लिए आवेदन 1 जुलाई को लिए जाएंगे. यूजीसी ने यूनिवर्सिटी के लिए दिशानिर्देश घोषित करने से पहले पटना विश्वविद्यालय ने अपना कैलेंडर जारी किया था. पटना यूनिवर्सिटी ने यूजीसी के नए निर्देशों के अनुसार अपना एकेडेमिक कैलेंडर भी बदल दिया है.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्तियां, देखें डिटेल्स


RSMSSB ने जूनियर इंस्ट्रक्टर, हेंडलूम इंस्पेक्टर आदि पदों के परीक्षा परिणाम किये घोषित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI