Patna University Admission Form 2020: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. अब ये छात्र-छात्राएं किसी ने किसी विश्वविद्यालयों या डिग्री कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहेंगे. इन छात्रों के लिए पटना विश्वविद्यालय स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया 3 अप्रैल 2020 से शुरू करेगा.


पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन एक प्रवेश परीक्षा - पीयूसीईटी  (पटना विश्वविद्यालय कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट) के द्वारा लिया जाता है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए पटना विश्वविद्यालय 3 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा.


बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए नामांकन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन पेमेंट किया जायेगा. इस लिए पटना विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि जब नामांकन के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिसे विद्यार्थियों द्वारा अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से अपने घर पर बैठकर ही किया जा सकता है. तथा पेमेंट भी ऑनलाइन किया जा सकता है ऐसी दशा में इसे आगे न बढ़ाया जाय.


दूसरी तरफ पटना विवि प्रशासन ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया को भी 3 अप्रैल 2020 से शुरू करने का निर्णय लिया है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 निर्धारित की है.  परन्तु मौजूदा हालात को देखकर लगता है कि इसकी अंतिम तिथि बढ़ाई जा सकती है.


हालाँकि इस संबंध में पटना विवि के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एनके झा का मानना है कि जो स्थिति है उसमें हमारी प्रथमिकता है कि सबकुछ पहले पटरी पर आ जाये. आवेदन के अंतिम तिथि को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है. जो भी छात्र हित में होगा तबतक प्रक्रिया चलेगी.


पटना विश्वविद्यालय कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2020 की संभावित तिथियां




  1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि – 3 अप्रैल 2020

  2. स्नातक के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि– 23 मई 2020

  3. परास्नातक(एमए, एमएससी और एमकॉम) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि -– 15 जून 2020

  4. प्रवेश की अंतिम तिथि – 9 जुलाई 2020

  5. कक्षाएं आरंभ होने की तिथि – 16 जुलाई 2020


नोट: ये तिथियाँ ऑफिशियल नहीं हैं. यह केवल संभावित तिथि है. कन्फर्म तिथि के लिए उम्मीदवार कृपया पटना विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI