PUCET 2020 परीक्षा के लिए आवेदन तिथि अगस्त तक बढ़ी
Patna University Combined Entrance Test 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अगस्त के दूसरे हफ्ते तक कर दी गयी है.
PUCET 2020 Application Date Extends: पटना यूनिवर्सिटी ने पीयूसीईटी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अब पटना यूनिवर्सिटी कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिये अगस्त के दूसरे हफ्ते तक आवेदन किया जा सकता है. इस बाबत आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित किया गया है, जिसमें ये जानकारी दी है.
कैंडिडेट्स चाहें तो ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स जो पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आदि कोर्सेस में एडमीशन लेना चाहते हैं, वे पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2020 है. आवेदन करने या अन्य जानकारियां पाने के लिये पटना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.patnauniversity.ac.in. पीयूसीईटी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है क्योंकि इसके माध्यम से पटना यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सेल्फ फाइनेंसिंग और डिप्लोमा कोर्सेस आदि में स्टूडेंट्स को एडमीशन दिया जाता है.
पहले जून में थी अंतिम तिथि
पुराने शेड्यूल के हिसाब से पीयूसीईटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2020 थी. लेकिन कोरोना और देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से बहुत से बोर्ड एग्जाम टालने पड़े. कई बोर्ड्स की तो परीक्षाएं भी अभी बाकी हैं. ऐसे में बहुत से स्टूडेंट्स के लिये आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बनना संभव नहीं हो पाता. संभवतः इसीलिए यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि आवेदन की तिथि आगे बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकें. अभी कई बोर्ड्स के रिजल्ट भी नहीं आये हैं, ऐसी उम्मीद है कि बहुत से रिजल्ट जुलाई एंड तक आ जाएंगे. इसी उम्मीद के साथ यूनिवर्सिटी ने एक ऐसा समय तय किया है जो अधिकतम स्टूडेंट्स के लिये उचित जान पड़ता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI