Patna University Pending Exams 2020 Will Be Conducted In July: विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पटना यूनिवर्सिटी की पेंडिंग परीक्षाएं जो कोरोना के कारण अपने तय समय पर संपन्न नहीं हो पायी थी, वे संभवतः जुलाई के महीने में आयोजित करायी जाएंगी. ये यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन, पोस्टग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए हैं. पटना यूनिवर्सिटी की ये परीक्षाएं यूजीसी की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए ही करायी जाएंगी. इसमें कोरोना से बचाव के लिए जो भी निर्देश दिये गये हैं, उनका कड़ाई से पालन होगा. इन पेंडिंग एग्जाम्स की डेटशीट भी जल्द ही पटना यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जायेगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिये समय-समय पर पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखते रहें, जिसका पता है www.patnauniversity.ac.in.


लॉकडाउन के कारण नहीं हो पायी थी परीक्षा –


पटना यूनिवर्सिटी के एग्जाम लगभग खत्म ही होने वाले थे जब देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया. उस समय तक यूनिवर्सिटी पार्ट थ्री एग्जाम्स कंडक्ट करा चुकी थी केवल एक अंडरग्रेजुएट पेपर रह गया था. इस पेपर के संबंध में जल्द ही फाइनल निर्णय ले लिया जाएगा.


एक तरफ जहां पटना यूनिवर्सिटी पेंडिंग परीक्षायें कराने की योजना बना रही है, वहीं दूसरी ओर पटना यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि भी नज़दीक आ रही है. वे स्टूडेंट्स जो पटना यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिये आवेदन करना चाहते हैं, वे 20 जून 2020 तक ऐसा कर सकते हैं. इसके साथ ही वे कैंडिडेट जो पटना यूनिवर्सिटी में एडमीशन के लिये आवेदन करना चाहते हैं, उनकी जानकारी के लिये बता दें कि एडमीशन के लिये आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. भले आपका पिछली कक्षा का रिजल्ट अभी डिक्लेयर न हुआ हो तब भी आप पटना यूनिवर्सिटी में एडमीशन के लिये 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 के मध्य आवेदन कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI