नामांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जायेंगें. संशोधित कैलेंडर के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है. तथा नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त 2020 तक पूरी कर लेने का फैसला लिया गया है.
नए कैलेंडर के अनुसार कालेज और पीजी कक्षाओं में बची हुई सीटों पर री-एडमिशन के लिए आवेदन 1 जुलाई को लिए जायेंगें.
पटना विश्वविद्यालय एकेडमिक कैलेंडर 2020: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख- 30 अप्रैल 2020
- रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की अंतिम तारीख- 20 जून 2020
- नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2020
- पीजी विभागों में बची रिक्त सीटों के लिए रि –एडमिशन के आवेदन की तिथि – 1 जुलाई 2020
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक की सीटों का विवरण
कला संकाय
- मगध महिला कॉलेज : 450
- बीएन कॉलेज : 600
- पटना वीमेंस कॉलेज : 600
- पटना कॉलेज : 600
विज्ञान संकाय जीवविज्ञान ग्रुप
- बीएन कॉलेज : 130
- पटना साइंस कॉलेज : 225
- मगध महिला कॉलेज : 128
- पटना वीमेंस कॉलेज : 125
विज्ञान संकाय मैथ्स ग्रुप
- बीएन कॉलेज : 220
- मगध महिला कॉलेज : 128
- पटना साइंस कॉलेज : 375
- पटना वीमेंस कॉलेज : 125
वाणिज्य संकाय
- वाणिज्य महाविद्यालय : 400
- बीकॉम (सेल्फ फाइनेंसिंग) : 250
- बीकॉम (सेल्फ फाइनेंसिंग) : 250
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI