Patna University Admission 2020: पटना विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से अपना संशोधित एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. विश्वविद्यालय के जारी किए गए इस एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में यूजी की बीए, बीएससी, बीकॉम के कोर्सों में नामांकन के लिए अब स्टूडेंट 31 अगस्त 2020 तक अपना आवेदन कर सकते हैं. जबकि पीजी में नामांकन के लिए स्टूडेंट अब 21 सितम्बर 2020 तक अपने आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार पटना विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण की वजह तीसरी बार अपने एकेडमिक कैलेंडर में संशोधन किया है.




विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए इस नए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक-




  • यूजी की बीए, बीएससी और बीकॉम के कोर्सों में नामांकन की प्रोसेस 31 अक्टूबर 2020 तक पूरी कर ली जाएगी.

  • जबकि यूजी कोर्सेज में नामांकन के लिए, 15 अक्टूबर 2020 तक कॉलेज कोटा का फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा करना होगा.

  • कॉलेजों में री-एडमिशन का कार्य 31 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा.

  • जबकि बाकी बची सीटों पर कैजुएल नामांकन 28 नवमबर 2020 को किया जाएगा.

  • वहीँ पटना विश्वविद्यालय के इन कॉलेजों में इस बार यूजी और पीजी की कक्षाओं के एकेडमिक ईयर की शुरुआत इंडक्शन मीट के जरिए 02 नवंबर 2020 से लेकर 05 नवंबर 2020 के बीच की जाएगी.

  • विश्वविद्यालय की तरफ से यूजी और पीजी की परीक्षा तारीखों को भी जारी कर दिया गया है.


जारी कैलेंडर के अनुसार यूजी और पीजी लेवल की प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार से की जाएंगी आयोजित-


यूजी की प्रवेश परीक्षा:




  • बीकॉम की 26 सितम्बर 2020 को, बीए की 28 सितम्बर को, बीएफए + बीलिब + बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की 30 सितम्बर को, बीए इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की 01 अक्टूबर को, बीबीए की 05 अक्टूबर को, बीएमसी की 06 अक्टूबर को, बीएसडब्ल्यू + बैचलर इन इंवा. साइंस की 07 अक्टूबर को, और बैचलर इन बायोटेक्नोलॉजी + बैचलर इन फं. इंग्लिश की प्रवेश परीक्षा 09 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

  • पीजी की प्रवेश परीक्षाएं 30 सितम्बर एवं 01, 03 और 05 अक्टूबर 2020 को आयोजित कराई जाएंगी.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI