Punjab Education Board ने 1664 ETT टीचर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई
पंजाब एजुकेशन बोर्ड ने ईटीटी शिक्षक पदों पर निकली वैकेंसीज़ के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
पंजाबः Punjab Education Board Recruitment 2020:पंजाब एजुकेशन बोर्ड ने ईटीटी शिक्षक पद भर्ती 2020 के लिये अप्लाई करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. वे कैंडिडेट जो किसी कारणवश अब तक इन पदों के लिये आवेदन नहीं कर पाये हैं पर इच्छुक हैं, वे अब इस मौके का लाभ उठा सकते हैं. नये शिड्यूल के अनुसार अब इन पदों पर 31 मार्च 2020 तक आवेदन किये जा सकते हैं. पहले केवल 25 मार्च तक ही इन पदों के लिये अप्लाई किया जा सकता था. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. इसके लिये वेबसाइट का पता है www.educationrecruitmentboard.com. अगर आप सारी पात्रतायें पूरी करते हों तो इस नये समय के अंदर अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 06 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 31 मार्च 2020
शैक्षिक योग्यता –
पंजाब एजुकेशन बोर्ड के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवार के पास न्यूनतम पचपन प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से दो साल का एलिमेंटरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स भी किया हो यह आवश्यक है. अथवा दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) होने पर भी आवेदन करने के पात्र हैं.
अब आते हैं आयु सीमा पर. पीईबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिये आयु सीमा 37 वर्ष रखी गयी है. हालांकि ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
अगर इन पदों पर आपका चयन हो जाता है तो आप महीने के 10,300 रुपये तक कमा सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
जनरल / ओबीसी - 1000 रुपये
एससी / एसटी - 500 रुपये
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार पंजाब शिक्षा बोर्ड, पंजाब भर्ती 2020 के लिए 31 मार्च 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI