पंजाब स्कूल एजुकेशन विभाग द्वारा निकाली गई प्री प्राइमरी टीचर की 8,393 वैकेंसी के लिए 21 अप्रैल 2021 यानी आज आखिरी तारीख है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए अप्लाई कर दें. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboared.com पर आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि इस पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन 23 नवंबर 2020 को जारी की गई थी. 1 दिसंबर 2020 से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी. पहले 21 दिसंबर 2020 आवेदन करने की लास्ट डेट थी लेकिन बाद में अंतिम तारीख को 21 अप्रैल 2021 तक के लिए विस्तारित कर दिया गया था. इसे लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर 27 मार्च, 2021 तो एक सूचना भी जारी की गई थी.
योग्यता
प्री प्राइमरी अध्यापक की पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का 12 की कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास नर्सरी एजुकेशन में कम से कम एक साल का डिप्लोमा कोर्स भी होना चाहिए. इनके अलावा उम्मीदवार को 10वीं की कक्षा में पंजाबी भाषा में पास होना जरूरी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें. अगले स्टेप में रिक्रूटमेंट ऑफ प्री प्राइमरी टीचर्स 2020 लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया टैब खुल जाएगा. अब यहां उपलब्ध लिंक से आप रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें और सबमिट कर दें. ध्यान रहे सभी जानकारियां सही-सही भरें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI