PG Medical Cut Off: पीजी मेडिकल कोर्स एडमिशन के कट-ऑफ अंक 25 फीसदी कम, सरकार ने दी मंजूरी
PG Medical Cut Off: 14 अक्टूबर को आयोजित एक बैठक में, एनएमसी ने 2022 के लिए पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के प्रतिशत में कमी की सिफारिश की गई है.
PG Medical Cut Off: केंद्र सरकार ने सोमवार को पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में 2022-23 के लिए प्रवेश के लिए कट-ऑफ अंक को कम करने को मंजूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सभी कैटेगरी के कट-ऑफ मार्क्स में 25 फीसदी की कटौती की जाएगी. बताया गया कि चूंकि इस तरह की पोस्ट-ग्रेजुएट सीटें खाली हो रही हैं, ऐसे में हाई कट-ऑफ संसाधनों की भारी बर्बादी है, जहां पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटें प्रीमियम हैं, 2022 के लिए पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए कट-ऑफ को सभी श्रेणियों में 23 से 25 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया गया है. इसके पिछले शैक्षणिक सत्र में आयोजित पीजी काउंसलिंग में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई थीं.
14 अक्टूबर को आयोजित एक बैठक में, एनएमसी ने 2022 के लिए पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के प्रतिशत में कमी की सिफारिश की गई. यह निर्णय नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के ट्वीट के मुताबिक कट ऑफ अंक में सभी श्रेणियों में 25 फीसदी की कटौती की जाएगी. पिछले सत्र में मुख्य रूप से प्री और पैरा क्लीनिकल विषयों में करीब 1400 सीटें खाली रही थीं.
जानें कट ऑफ अंक में कितने की कमी
2022-23 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए कट-ऑफ को सभी श्रेणियों में 23 से 25 फीसदी कम करने का निर्णय किया गया है. सभी श्रेणियों में कट-ऑफ अंकों में 25 प्रतिशत की कमी के अनुसार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए संशोधित योग्यता प्रतिशत/कट ऑफ 25 प्रतिशत होगा, सामान्य श्रेणी (पीडब्ल्यूडी, सामान्य) में विकलांग लोगों के लिए यह 20 प्रतिशत होगी और एससी/ एसटी/ ओबीसी दोनों के लिए और एससी/ एसटी/ ओबीसी श्रेणी में विकलांग लोगों के लिए 15 प्रतिशत होगी.
यह भी पढ़ें- Haryana NEET PG: हरियाणा पीजी काउंसलिंग राउंड 1 की प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी, देखें चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI