PGIMER एमडी-एमएस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई तक बढ़ी
पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने PGIMER एमडी-एमएस प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 6 मई कर दी है.
PGIMER MD/ MS Entrance Test 2020: पीजीआईएमईआर मतलब पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने एमडी / एमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने सम्बन्धी ऑफिसियल नोटिस पीजीआईएमईआर के ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित भी कर दी गयी है.
अभ्यर्थी अपने आवश्यकता अनुसार पीजीआईएमईआर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी पुष्टि कर सकते हैं. इस नोटिस में पीजीआईएमईआर ने आवेदन की अंतिम तिथि अब 06 मई 2020 निर्धारित कर दिया है. अर्थात ऐसे अभ्यर्थी जो लॉक डाउन के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे वे अभ्यर्थी अब अपना ऑनलाइन आवेदन 06 मई 2020 तक सबमिट कर सकते हैं.
पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2020 थी. आपको यह भी स्मरण दिला दें कि पीजीआईएमईआर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 17 मार्च 2020 से शुरू की गयी थी. पीजीआईएमईआर ने प्रवेश परीक्षा की तिथियों में कोई भी संशोधन अभी नहीं किया है. इस आधार पर अभी यही कहा जा सकता है कि प्रवेश परीक्षा अपने निर्धारित तिथि 23 मई 2020 को ही होगी.
ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी:
न्यूनतम शैक्षिक अर्हता-
पीजीआईएमईआर के एमडी / एमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन करने लिए अभ्यर्थी को बीडीएस की परीक्षा कम से कम 55% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क: आवेदन हेतु आवेदन शुल्क इस प्रकार है-
- सामान्य / ओसीआई / ओबीसी / आरए / एफएन वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए -1500/-रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि
- एससी / एसटी वर्ग अभ्यर्थियों के लिए -1200/- रुपये निर्धारित किया गया है. .तथा पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है.
आवेदन कैसे करें- अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन पीजीआईएमईआर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI