B.Ed admission: जल्द जारी होगी यूपी बीएड की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट
UP B.Ed admissions: महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय जल्द ही यूपी बी.एड प्रवेश 2022 के चरण -1 के लिए आवंटन सूची जारी करेगा.
UP B.Ed admission 2022: उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन (UP B.Ed) के पहले चरण के लिए जल्द ही आवंटन सूची जारी होने की उम्मीद है. ये सूची महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली जारी करेगा. लिस्ट जारी होने के बाद, इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने काउंसलिंग प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर लिस्ट देख सकेंगे.
शेड्यूल के अनुसार, विश्वविद्यालय को 09 अक्टूबर, 2022 को पहली अलोकेशन सूची पब्लिश करनी थी. हालांकि सूची अभी तक जारी नहीं हुई है. सीट कन्फर्मेशन और पेमेंट विंडो 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक खुलने वाली थी. ये अब लिस्ट के पब्लिश होने के बाद ही खुलेगी. महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय (MJPRU) ने 6 जुलाई, 2022 को UP B.Ed परीक्षा आयोजित की थी. यूपी बीएड परीक्षा 2022 का रिजल्ट 05 अगस्त, 2022 को घोषित किया गया था. जानकारी के अनुसार पहले चरण में 75,000 तक रैंक वाले उम्मीदवारों के लिए अलोकेशन होना है. बीएड काउंसलिंग के कुल 4 राउंड होंगे.
बीएड जेईई 2022-24 मेरिट लिस्ट में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड में भाग लेंगे. प्रवेश प्रक्रिया 25 नवंबर, 2022 तक समाप्त हो जाएगी.
यूपी बीएड काउंसलिंग 2022 राउंड- 1 सीट अलोकेशन रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने के चरण
- एमजेपीआरयू की आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग के लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक स्थान में लॉग-इन जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर टैप करें
- आपका सीट आवंटन रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा
- रिजल्ट को ध्यान से देखें और वेबसाइट से पेज डाउनलोड करें
- परिणाम की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें-
BSEB D.EL.Ed: बिहार डीएलएड का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें स्कोर
BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने निकाली 78 पद पर वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI