IAS बनने के सपने के बीच बाधा न बन जाए ये समस्याएं, यहां जानिए इनके बारे में
IAS Exam: आईएएस बनने के लिए कुछ जरूरी शारीरिक योग्यता भी जरूरी है. आईएएस बनने के उम्मीदवारों की आंखों में उचित दृष्टि (Proper Vision) होनी चाहिए.
Physical Eligibility for IAS: यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. जिसके चलते इसमें विभिन्न तरह की मुश्किलों से अभ्यर्थी (Applicant) को गुजरना पड़ता है. यूपीएससी (UPSC) में सफल उम्मीदवारों को सेवा के लिए नियुक्त किए जाने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित करता है. यूपीएससी सिविल सेवाओं के लिए कुछ शारीरिक मानक (Physical Standards) हैं. जिनमे अभ्यर्थी की ऊंचाई, वजन, छाती, आदि शामिल है.
हालांकि इन बातों को अक्सर कर यूपीएससी की तकनीकी सेवाओं के लिए देखा जाता है. ये कहा भी जाता है कि एक उम्मीदवार को अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में होना चाहिए. अभ्यर्थी (Applicant) को कोई शारीरिक दोष नहीं होना चाहिए जो एक अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में हस्तक्षेप कर सकता हो.
एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए शारीरिक योग्यता मानदंड
तकनीकी सेवाओं के विपरीत, आईएएस अभ्यर्थियों के लिए कोई ऊंचाई, वजन और छाती की न्यूनतम आवश्यकता नहीं है. आईएएस बनने के उम्मीदवारों की आंखों में उचित दृष्टि (Proper Vision) होनी चाहिए. उम्मीदवारों के दांत 'अच्छे क्रम' में होने चाहिए. उम्मीदवार का दिल और फेफड़े ठीक होने चाहिए. अभ्यर्थियों को पेट (Stomach) का कोई रोग नहीं होना चाहिए.
इसके अलावा कोई जन्मजात विकृति या दोष नहीं होना चाहिए. जटिल या पुरानी बीमारी का कोई संकेत नहीं होना चाहिए. टीकाकरण के निशान होने चाहिए. आईएएस (IAS) बनने जा रहे अभ्यर्थी को किसी प्रकार का कोई भी संचारी रोग नहीं होना चाहिए. अंग ट्रासंप्लांट वाले उम्मीदवारों को अनफिट घोषित कर दिया जाता है. इसके अलावा अभ्यर्थी (Applicant) की सुनने की क्षमता प्रत्येक कान में 'अच्छी' होनी चाहिए और वह कान के किसी भी रोग से मुक्त भी होना चाहिए.
IAS: इस स्ट्रीम को अपनाकर आप भी बन सकते हैं आईएएस अधिकारी
Recruitment: यहां निकली है मेट्रो में भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI