PIB ने 30 नवंबर तक स्कूल बंद होने की बात को नकारा, कहा फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट
Press Information Bureau ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर PIB के नाम से तेजी से सर्कुलेट हो रहा सर्कुलर फेक है. पीआईबी ने 30 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने की बात नहीं कही है.
PIB Clarifies About Fake Notice: प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से सर्कुलेट हो रहे उस मैसेज को मिसलीडिंग करार दिया है, जिसके हवाले से कहा जा रहा है कि देश में स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे. दरअसल इस बारे में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स पहले ही साफ कर चुकी है कि स्कूल खोलना या न खोलना या किस प्रकार खोलना है, इसका फैसला राज्य सरकारें और यूटी खुद लेंगे. अपने राज्य की स्थितियां देखने के बाद वे अपने यहां की जनता की सहूलियत के अनुसार निर्णय ले सकते हैं. जबकि सोशल मीडिया पर चल रहे इस नोटिस में कहा गया है कि कोविड की वजह से एमएचए ने सभी राज्यों और यूनियन टैरीट्रीज को ऑर्डर दिया है कि स्कूल 30 नवंबर तक बंद रखे जाएं. यह मैसेज फेक है और कोई भी इस पर भरोसा न करे.
ट्वीट कर पीआईबी ने किया मामला साफ
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस संबंध में ट्वीट करके भारतीय नागरिकों को जानकारी दी कि उनके द्वारा ऐसा कोई भी ऑर्डर पास नहीं किया गया है. एमएचए ने स्कूल खुलने के संबंध में सितंबर में जो ऑर्डर दिए थे, वे ही अभी भी लागू होंगे. इन ऑर्डर्स के अनुसार राज्य सरकार और यूटी खुद ही तय करेंगे कि उन्हें स्कूल कब से खोलने हैं और खोलने हैं या नहीं. सोशल मीडिया पर पीआईबी के नाम से जो मैसेज सर्कुललेट किया जा रहा है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है.
A headline of an order claims that, all schools to remain closed till 30th November #PIBFactCheck : This Headline is MISLEADING. Decision on opening of educational institutions is left to States/UTs as per MHA's September order, which is valid till November, 2020 pic.twitter.com/VGbceNREtl
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 1, 2020
इस बारे में जारी नोटिस की अगर बात करें तो उसमें भी लिखा है कि एक हेडलाइन जोकि दावा कर रही है कि स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे को चेक करने के बाद पीआईबी ने साफ किया है कि यह हेडलाइन मिसलीडिंग है. जो ऑर्डर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने सितंबर में दिए थे, वे नवंबर 2020 में भी लागू होंगे और उन्हीं के आधार पर कार्य होगा.
Rajasthan Police Constable 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, ऐसे करें डाउनलोड IAS Success Story: बुंदेलखंड के छोटे से गांव के किसान का यह बेटा कैसे बना IAS अधिकारी, जानेंEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI