USA Work Visa for Indian Citizens: कई बार भारतीयों को विदेश में नौकरी करने का मौका मिलता है. दूसरे देशों की तुलना में नौकरी के लिए यूनाइडेट स्टेट्स ऑफ अमेरिका जाने में कैंडिडेट्स को खास रुचि होती है. किसी भी देश में नौकरी करने के लिए वीजा बहुत जरूरी होता है. इसमें भी यूएसए का वीजा बनना आसान नहीं होता. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखने से ये प्रक्रिया छोटी और आसान हो सकती है.
जॉब ऑफर है जरूरी
सबसे जरूरी और कठिन काम है यूएसए में जॉब मिलना. इसके लिए कई तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जैसे अपने प्रोफेशन के लोगों के साथ नेटवर्खिंग करना, वेबसाइट्स पर नौकरी तलाशना, जॉब फेयर में जाना आदि. आप चाहें तो वहां जॉब पाने के लिए रिक्रूटमेंट कंपनीज की मदद भी ले सकते हैं. नौकरी मिलने के बाद जल्दी से जल्दी जॉब ऑफर पाने की कोशिश करें.
वर्क वीजा की कैटेगरी पता करें
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट से वर्क वीजा के बारे में पता करें. अपनी नौकरी की जरूरत के मुताबिक सही वर्क वीजा चुनें. जैसे स्पेशिएलिटी ऑक्यूपेशन वालों को एच – 1बी दिया जाता है. उसी प्रकार दूसरी कंपनी से ट्रांसफर होकर आ रहे हैं उन्हें एल – 1 वीजा दिया जाता है. इसी तरह दूसरी कैटेगरी होती हैं.
पेपर वर्क पक्का रखें
अगले चरण में वीजा एप्लीकेशन के लिए पेपर वर्क पक्का रखें. जिन डॉक्यूमेंट्स की मुख्य तौर पर जरूरत होगी उनके नाम हैं – भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म, रिज्यूम की कॉपी, ट्रेनिंग और इंप्लॉयमेंट हिस्ट्री का डॉक्यूमेंटेशन और आपके जॉब ऑफर की कॉपी.
इनकी भी पड़ेगी जरूरत
ऊपर बताए कागजों के अलावा आपको आईडी प्रूफ, पासपोर्ट की कॉपी, फाइनेंशियल स्टैबिलिटी का प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट्स आदि भी तैयार रखें. आवेदन के पहले सभी दस्तावेज तैयार रखना जरूरी है वरना किसी भी स्तर पर एप्लीकेशन लटक सकता है.
एक बार पेपरवर्क पक्का हो जाए तो एप्लीकेशन को ईमेल के माध्यम से, ईम्बेसी में इन-पर्सन जाकर या ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है. आप जिस देश में हैं उसके हिसाब से फैसला ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SBI PO मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड रिलीज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI