PM Modi To Address Students In January End: इस बार की ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन जनवरी महीने के अंत में किया जाएगा. बोर्ड एग्जाम्स के मद्देनजर इस बार पीएम मोदी इसी विषय पर बात कर सकते हैं. बोर्ड एग्जाम्स से होने वाला स्ट्रेस, उससे बचने का तरीका, फ्री होकर परीक्षा देने की खूबी जैसे बहुत से विषयों पर स्टूडेंट्स को संबोधित किया जा सकता है. ऐसी आशा है कि ये संबोधन जनवरी महीने के आखिर में हो. इसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों से बात करेंगे और उनके बहुत से सवालों का जवाब भी देंगे. हर साल पीएम मोदी स्टूडेंट्स से उनकी परीक्षाओं के विषय मे संवाद करते हैं.
इस साल हुई थी शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की ‘परीक्षा पे चर्चा’ इसी महीने के अंत में आयोजित हो सकती है. इसकी शुरुआत साल 2018 में हुई थी. तब पहली बार पीएम ने स्टूडेंट्स से बहुत से मुद्दों पर खुलकर बात की थी.
कहां होगा आयोजित
ऐसा अनुमान है कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाए. पहले भी इसका आयोजन यहीं हुआ था. इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स सामने से और वर्चुअली दोनों माध्यम से जुड़ सकते हैं. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पीएम से इंटरैक्ट करते हैं और अपने सवाल पूछते हैं.
परीक्षा का प्रेशर न लें
पिछले सेशंस में पीएम मोदी ने बच्चों से एग्जाम का प्रेशर न लेने का अनुरोध किया था. उन्हें समझाया था और बोला था कि परीक्षा का तनाव न लें. इसे प्रेशर न समझते हुए फेस्टिवल के तौर पर लें. इस मौके पर पीएम टीचर्स से लेकर स्टूडेंट्स तक और पैरेंट्स तक के बहुत से सवालों का जवाब देते हैं.
देशभर से बच्चे जुड़ते हैं
इस कार्यक्रम में देशभर से बच्चे जुड़ते हैं. ये हर बोर्ड, हर स्टेट से होते हैं और अपने सवाल पीएम से पूछते हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एग्जाम स्ट्रेस को खत्म करके मुस्कुराहट के साथ परीक्षा देना है. स्ट्रेस को सफलता में कैसे बदलें, यही इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया जाता है.
यह भी पढ़ें: लॉ किया है तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI