नई दिल्ली: स्टूडेंट्स के बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ गया है. परीक्षाओं के नजदीक आते ही छात्रों में अपनी तैयारियों को लेकर बेचैनी भी बढ़ती जाती है. सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी और बिहार बोर्ड के अलावा कई अन्य राज्यों में भी बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं. अपनी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर छात्र जमकर मेहनत कर रहे हैं. कई स्कूल्स में एक्स्ट्रा क्लोसेज की भी व्यवस्था की गई है. कई स्कूलों ने अपनी प्री- बोर्ड परीक्षाएं भी लेनी शुरू कर दी हैं.


इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखकर एक अहम घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए एक कॉन्टेस्ट की घोषणा की है. दरअसल, इन दिनों छात्रों में परीक्षाओं को लेकर तनाव बहुत ज्यादा रहता है. छात्रों के इसी तनाव को कम करने के लिए ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री ने ये जानकारी साझा की है. अपने ट्रीट में उन्होंने लिखा, ''परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और 'परीक्षा पे चर्चा भी'. परीक्षाओं के तनाव को कम करने के लिए चलो मिलकर काम करते हैं. 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए एक दिलचस्प प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जो भी छात्र विजेता रहेंगे उन्हें 2020 की शुरुआत में होने वाली 'परीक्षा पे चर्चा' में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.''


आपको बता दें कि इस 'परीक्षा पे चर्चा' की शुरुआत 2018 में की गई थी. जिसमें परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं के तनाव के साथ-साथ उनके परिजनों से भी बातचीत की जाती है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में ये कहा है कि जो छात्र इस प्रतियोगिता में विजेता रहेंगे उन्हें 2020 में होने वाली परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने के साथ-साथ उनसे मिलने का भी मौका मिलेगा. प्रतियोगिता से परीक्षा पे चर्चा में पहुंचे छात्र पीएम मोदी से मनचाहे सवाल भी पूछ सकते हैं. परीक्षा में चर्चा के तहत बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों के तनाव को कम करने में मदद की जाएगी.


ऐसे ले सकते हैं परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको innovate.mygov.in पर जाना होगा और वहां Participate as Student पर क्लिक करना है. छात्रों को इस प्रतियोगिता परीक्षा में 5 विषयों में से किसी एक पर अधिकतम 1500 शब्दों में अपना जवाब लिखना है. इस प्रतियोगिता के जरिए छात्र अपने सवाल भी पीएम मोदी को लिखकर भेज सकते हैं. आपके सवाल सिर्फ 500 शब्दों तक ही सीमित होने चाहिए. परीक्षा पे चर्चा में छात्रों के अलावा अध्यापक भी हिस्सा ले सकते हैं. रजिस्टर करने के लिए वेबसाइट पर दोनों के लिए ऑप्शंस मौजूद हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI