बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं. ऐसे में बच्चों को एग्जाम के प्रेशर से दूर रखने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा (PPC) की शुरुआत की थी. इसका मकसद एग्जाम से जुड़ी टेंशन को खत्म करके छात्रों को मोटिवेट करना है. पीएम मोदी का यह मकसद काफी हद तक सफल भी हुआ है. यही वजह है कि हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2025 में होने वाले इस इंवेंट के लिए 2.5 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. क्या आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं तो आइए आपको भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से रूबरू कराते हैं.


क्या है परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम?


बता दें कि 2025 में परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण होना है, जिसमें भारत और विदेशों से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने 2.79 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए हैं. छात्रों की बढ़ती हुई संख्या बता रही है कि यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है. दरअसल, शिक्षा मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से हर साल होने वाला यह प्रोग्राम बेहद इंटरएक्टिव है, जिससे छात्र अपने मन की बात देश के शीर्ष नेतृत्व यानी देश के प्रधानमंत्री के सामने रखते हैं. 


PPC के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


MyGov.in पोर्टल पर परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  14 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुका है. यहां 14 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई इस पहल का मकसद छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखना और परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है. बता दें कि साल 2024 के दौरान परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में हुआ था.


इन कार्यक्रमों के लिए भी तैयारियां तेज


परीक्षा पे चर्चा की तरह ही  12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से लेकर 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक स्कूल स्तर पर कई एक्टिविटीज और कार्यक्रम होंगे. इनका मकसद छात्रों को परीक्षाओं को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित करना है. इस दौरान कई एक्टिविटीज कराई जाएंगी.



  • मैराथन दौड़

  • मीम प्रतियोगिताएं

  • नुक्कड़ नाटक

  • योग-सह-ध्यान सत्र

  • पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं

  • प्रेरणादायक फिल्म स्क्रीनिंग

  • मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं और परामर्श सत्र

  • कविता/गीत/प्रदर्शन


यह भी पढ़ें: CBSE CTET दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी, ऐसे एक क्लिक में चेक करें नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI