PM YASASVI Scholarships 2022: पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवॉर्ड स्कीम फॉर इंडिया या YASASVI छात्रवृत्ति 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को 11 सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 25 सितंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी.


 


इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रवृत्ति के मानदंडों को पूरा करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार, 11 सितंबर 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबासाइट yet.nta.ac.in पर जाना होगा.


स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड


ऐसे छात्र जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) और घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजाति गैर-अधिसूचित जनजाति (डीएनटी) से आते हैं. साथ ही, कक्षा 8 या कक्षा 10 पास कर चुके हैं, इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन छात्रों के अभिभावक की आय 2.5 लाख सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


कैसे होगी छात्रवृत्ति परीक्षा 


स्कॉलरशिप के लिए आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी होगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी. YET 2022 के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. इच्छुक और पात्र छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द फॉर्म भरें. 


Steps to apply for PM YASASVI Scholarships 2022: कैसे करें आवेदन 


1- आधिकारिक वेबसाइट पर yet.nta.ac.in जाएं.
2- होम पेज पर “helpful links” सेक्शन में “login” पर क्लिक करें. 
3- साइन-अप करें.
4- एक नया पेज दिखाई देगा, जिस पर सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले आपको अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
5- साइन इन करने के बाद, YASASVI टेस्ट रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं.
6- जरूरी जानकारी भरें.
7- फाइनल पेज का फ्रिंट आउट ले लें.


ये भी पढ़ें-


BTech Admission 2022: जेएसी दिल्ली बीटेक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से भरें फार्म


NEET PG 2022: 19 सितंबर से हो सकती है नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग, देखें पूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI