PM Yashasvi Scholarship 2023 Registration Last Date Extended: पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो अभी तक किसी वजह से आवेदन न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठाकर फॉर्म भर सकते हैं. पीएम यशस्वी योजना के लिए अब 17 अगस्त 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. ये स्कीम क्लास 9 और 11 के छात्रों के लिए हैं. ये ओबीसी, ईबीसी, डी-नोटिफाइड, नोमेडिक और सेमी नोमेडिक ट्राइब कैटेगरी के लिए है.
कौन कर सकता है अप्लाई
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 के लिए केवल ऊपर बतायी गई कैटेगरी के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही इनक फैमिली की इनकम साल के 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जिन कैंडिडेट्स का चयन हो जाता है उनह् एसएसजे एंड ई द्वारा चिंह्त टॉप स्कूलों में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिलती है.
इस डेट पर होगा एग्जाम
इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए कैंडिडेट्स को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2023 के दिन किया जाएगा. परीक्षा प्रारूप की अगर बात करें तो ये पेन और पेपर मोड में होगा और इसकी अवधि होगी 150 मिनट. पेपर में 100 नंबरों के 100 सवाल होंगे. उस कैंडिडेट को ही सफल घोषित किया जाएगा जिसके लिखित परीक्षा में कम से कम 35 प्रतिशत अंक आएंगे.
ऐसे करें अप्लाई
- इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी yet.nta.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर Registration लिंक पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स जो आपने जेनरेट किए हैं, उनकी मदद से लॉगिन करें.
- अब पोर्टल पर जाएं और स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए अप्लाई कर दें.
- अब जो जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हों, वे अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे काम आ सकता है. फॉर्म में करेक्शन 18 से 22 अगस्त 2023 के बीच किया जा सकता है.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: NSUT में फैकल्टी के पद पर चल रही है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI