PNB SO Interview Admit Card: पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू कॉल लेटरपंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 17 सितंबर, 2022 से लेकर 20 सितंबर, 2022 तक किया जाएगा. बैंक की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 171 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए योग्य घोषित किया गया है.
जानें कितने पदों पर होंगी भर्तियां
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 145 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इनमें से 40 पद मैनेजर (रिस्क) के लिए है. 100 पद मैनेजर (क्रेडिट) के लिए है. वहीं, 05 पद सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के लिए है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और इससे जुड़े कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
जानें कैसे डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे एसओ भर्ती इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें.
- अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI