MP Board 10th Exam 2020: मध्य प्रदेश राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र में गुलाम कश्मीर यानी पीओके (Pakistan Occupied Kashmir, PoK) को आजाद कश्मीर लिखा गया है. इस प्रश्नपत्र में ऐसे दो प्रश्न पूंछे गए हैं जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कहा गया है.
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र के प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़े मिलाने हैं और इनके विकल्पों में से एक आजाद कश्मीर का ऑप्शन दिया गया है. प्रश्न 26 में भारत के मानचित्र में 'आजाद कश्मीर' कहां पर है, यह पूछा गया है.
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा में पूंछे गए इन सवालों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है. वहीं राजनीतिक गलियों में इस खबर बीजेपी द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है. इन सवालों का विरोध करते हुए भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस पहले से ही अलगाववादी आंदोलनों का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन करती रही है. इसलिए ऐसे सवालों का पूछा जाना आश्चर्यचकित नहीं कर रहा है खास कर तब जबकी राज्य में कांग्रेस की सरकार है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हितेश बाजपेई ने कहा कि इस तरह के सवाल निंदनीय हैं.
अध्यापक हुए निलंबित
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की चेयरमैन सलीना सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा के पेपर में पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर बताने वाले दो शिक्षकों को निलंबित करने और इस मामले की जांच का आदेश दिया गया है.
बता दें कि पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को 'आजाद कश्मीर' कहता आरहा है जबकि शुरू से ही भारत कश्मीर के इस हिस्से को गुलाम कश्मीर कहता रहा है.
विदित हो कि मध्यप्रदेश बोर्ड की वर्ष 2020 की कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा 27 मार्च 2020 को जबकि 12वीं (इंटरमीडिएट) कक्षा की परीक्षाएं 31 मार्च 2020 को समाप्त हो रहीं हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI