10वीं से लेकर UPSC तक, हर एग्जाम में मदद करेंगी ये टिप्स, फॉलो करना भी बेहद आसान
Preparation Tips: किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए आप यहां बताई गईं टिप्स को अपना सकते हैं. तैयारी के लिए छोटे-छोटे नोट्स बना लेने चाहिए.
![10वीं से लेकर UPSC तक, हर एग्जाम में मदद करेंगी ये टिप्स, फॉलो करना भी बेहद आसान Preparation Tips Exam Preparation Tips UPSC Preparation Tips 10वीं से लेकर UPSC तक, हर एग्जाम में मदद करेंगी ये टिप्स, फॉलो करना भी बेहद आसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/74617781e5204b9d015cbfacdbe72e121669002275586349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Exam Preparation Tips: हर किसी व्यक्ति की जिंदगी में पढ़ाई का एक अलग स्थान है. पढ़ाई करने के लिए व्यक्ति को सही प्लानिंग की जरूरत होती है. जिससे परिणाम सकारात्मक रहे. परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी नहीं कि आप 12-15 घंटे किताब लेकर बैठें. यदि आप 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं तब भी आपको प्लानिंग की जरूरत होती है. इसके अलावा आप यूपीएससी की परीक्षा दे रहे हैं तब भी आपको खास प्लानिंग की जरूरत पड़ेगी. आज हम आपको बताएंगे किसी भी परीक्षा की तैयारियों से को लेकर कुछ तरीके.
किसी भी परीक्षा से जुड़ी तैयारी की शुरूआत करने से पहले एक शेड्यूल बनाना बेहद जरूरी है. परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एक खाका जरूर खींच लें कि आखिर हम बेहतर परिणाम किस तरह से पा सकते हैं. इसमें रिवीजन और पढ़ाई पूरी करने के समय का भी विशेष ध्यान रखें. ये काम करने के बाद तैयारी में लग जाएं. शेड्यूल के अनुसार अपने विषय चुनें और समय-समय पर सेल्फ टेस्ट लेते रहें, जिससे पता चलता रहे की आपको कितनी बातें समझ आई हैं या नहीं.
टॉपिक स्किप न करें
पढ़ाई को रटा मार तरीके से न खत्म करें टॉपिक का कांसेप्ट समझने की कोशिश करें. अगर आपको कोई टॉपिक समझ नहीं आ रहा है तो उसे छोड़ें नहीं उसे किसी एक्सपर्ट या इंटरनेट के माध्यम से समझने का प्रयास करें. जब आपकी परीक्षा का समय नजदीक आ जाए खासतौर पर एक दिन पहले पूरी कोशिश करें की पूरी किताब आप न पढ़ें जो तैयारी के समय अपने छोटे-छोटे नोट्स बनाए हैं, उन्हें एक बार दोहरा लें.
अगले एग्जाम की करें तैयारी
किसी एक विषय की परीक्षा के खराब हो जाने पर उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचें, बल्कि अगले एग्जाम के लिए फोकस करें और बाकि बचे हुए सब्जेक्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)