CBSE CTET 2023: ऐसे करेंगे तैयारी तो जरूर क्रैक कर पाएंगे एग्जाम, नोट कर लें ये टिप्स
CBSE CTET 2023 Preparation Tips: सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन किया है तो ये टिप्स आपकी तैयारी में मदद कर सकते हैं. यहां देखें एग्जाम पैटर्न से लेकर अन्य जरूरी डिटेल.
How To Preare For CBSE CTET 2023 Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट्स ही सीबीएसई के स्कूलों में टीचिंग के लिए पात्र माने जाते हैं. इसे पास करने वाले उम्मीदवार जूनियर और एलिमेंट्री लेवल पर टीचिंग जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम का आयोजन साल में दो बार होता है, एक बार जुलाई के महीने में और एक बार दिसंबर के महीने में. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स भाग लेते हैं इसलिए कांपटीशन तगड़ा हो जाता है. जानते हैं इस एग्जाम के लिए कैसे करें तैयारी, क्या हो स्ट्रेटजी और कैसा है एग्जाम पैटर्न.
पहला स्टेप है पैटर्न समझना
ये परीक्षा कठिन मानी जाती है क्योंकि बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स हिस्सा लेते हैं. एग्जाम देने जा रहे हैं तो पहले स्टेप में एग्जाम पैटर्न और सिलेबस आदि के बारे में पता कर लें. सिलेबस पढ़ना सबसे जरूरी है ताकि आपको पता हो कि परीक्षा में क्या-क्या आएगा. इसे तैयारी के समय ध्यान में रखें.
सेलेक्टिव मैटीरियल चुनें
बाजार में परीक्षा की तैयारी के नाम पर बहुत सा मैटीरियल ऑनलाइन और ऑफलाइन मौजूद है. इसका चुनाव समझदारी से करें और चुनिंदा किताबें ही फाइनल करें. वरना आप अंत तक कंफ्यूज रहेंगे और तैयारी में बाधा आएगी. बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से संबंधित सवाल जरूर हल करें.
टाइम मैनेजमेंट का है अहम रोल
सीटीईटी परीक्षा पास करने में टाइम मैनेजमेंट की अहम भूमिका होती है. कई बार पेपर आता है लेकिन समय कम पड़ जाता है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि खूब प्रैक्टिस करें और टाइमर लगाकर प्रैक्टिस करें. पिछले साल के पेपर हल करें और मॉक टेस्ट दें. इससे आपकी तैयारी अच्छी होगी.
ये टिप्स करेंगे आपकी मदद
- स्पीड बढ़ाने पर फोकस करें. रीडिंग और राइटिंग दोनों स्पीड बढ़ाएं.
- पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है इसलिए अधिक से अधिक सवाल हल करें.
- एक सवाल पर अटके तो रुके नहीं रहें और समय बबार्द न करें. आगे बढ़ जाएं और दूसरे सवालों पर ध्यान दें.
- तैयारी के समय हर विषय के लिए समय बांट लें और उसी हिसाब से तैयारी करें.
- एग्जाम पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं जो 150 अंकों के ही होते हैं.
- चाइल्ड डेवलेपमेंट एंड पैडिगॉजी, हिंदी लैंग्वेज, इंग्लिश लैंग्वेज, टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट फॉर एनवायरमेंटल स्टडीज, एनवायरमेंटल स्टडीज एंड पैडिगॉजी और एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करें. एनसीईआरटी की क्लास 9 से 12 तक की किताबें काम आएंगी.
यह भी पढ़ें: UPSC प्रिलिम्स परीक्षा 2023 के नतीजे जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI