सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक सपना देश में लाखों युवाओं का जिसके लिए उन्हें अपनी जिंदगी के कुछ साल दिन-रात देना पड़ता है उसके बाद वह आईएएस की परीक्षा में सफल हो पाते हैं. हमारे देश का हर दूसरा युवा आईएएस (IAS) बनने की इच्छा रखता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. दरअसल, यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार है. अगर इस परीक्षा की तैयारी करते हुए जरा सी प्लानिंग इधर से उधर हुई तो अभ्यर्थी (Applicant) का सपना सच नहीं हो पाता है. यदि पूरी प्लानिंग (Planning) के साथ तैयारी की जाए तो सफलता (Success) आपके हाथ जरूर लगेगी.   


यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि क्या पढ़ना है और कितना पढ़ना है. इसलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा का सिलेबस जल्दी से खत्म करें और कम से कम तीन बार रिवीजन करें. रिवीजन के लिए अभ्यर्थी मॉक टेस्ट (Mock Test) की सहायता ले सकते हैं. साथ ही अपने तैयार किए हुए नोट्स की मदद ले सकते हैं.


यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा (UPSC Prelims Exam) के लिए निरंतर अभ्यास बेहद जरूरी है क्योंकि अभ्यर्थी मात्र याद करने से इस परीक्षा (Exam) को पास (Clear) नहीं कर सकता. इसके लिए छात्र को विभिन्न विषयों में जानकारी होना बेहद आवश्यक है और जानकारियों के लिए रिवीजन बहुत जरूरी है. छात्र को परीक्षा के 100 दिन तीन चरण में बांटने की जरूत है और तीन भागों में योजना तैयार करनी चाहिए. ये योजनाएं कुछ इस प्रकार हैं. 


रिवीजन है बहुत जरूरी 
परीक्षा के लिए पढ़ाई के साथ-साथ रिवीजन (Revision) खासा जरूरी है. जिन टॉपिक्स को पूरा किया है, दूसरे दिन उसका रिवीजन जरूर करें. साथ ही साथ नोट्स बनाते चलें.


यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?


​एचएससी बोर्ड ने की इन विषयों की परीक्षा स्थगित, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI