प्रोफेसर नजमा अख्तर बनीं जामिया यूनिवर्सिटी की पहली महिला कुलपति
प्रोफेसर नजमा अख्तर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कुलपति बनाया गया है. मिल्लिया इस्लामिया का कुलपति बनने वाली वह पहली महिला हैं.
नई दिल्लीः प्रोफेसर नजमा अख्तर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का बृहस्पतिवार को कुलपति नियुक्त किया गया. वह संस्थान की पहली महिला कुलपति हैं.
सरकारी आदेश में कहा गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया अधिनियम 1988 के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए भारत के राष्ट्रपति ने जामिया के विजिटर की हैसियत से नई दिल्ली स्थित एनआईईपीएम में प्रोफेसर नजमा अख्तर को पांच साल के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कुलपति नियुक्त किया.
सरकार ने पद के लिए आईआईटी-दिल्ली के एसएम इश्तियाक, एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज के महासचिव फुरकान कमर के नाम भी छांटे थे. मणिपुर की राज्यपाल नजपा हेपतुल्ला जामिया की कुलाधिपति हैं.
पिछले साल तलत अहमद के कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रमुख के तौर पर जाने के बाद से जामिया में बिना कुलपति के काम हो रहा था.
प्रोफेसर नजमा अख्तर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से गोल्डमेडलिस्ट भी हैं. अपने काम के जरिए प्रोफेसर नजमा अख्तर देश विदेश में काफी नाम कमा चुकी हैं.
'अली' और 'बजरंगबली' वाली टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ को EC ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
क्या बीजेपी किसान और नौजवानों को भूलकर हिंदू-मुसलमान पर उतर आई है ?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI