होटल इंडस्ट्री में बढ़ रही है प्रोफेशनल्स की मांग, जानें क्या है होटल मैनेजमेंट का प्रोफेशन
अगर आपको लोगों से मिलना और उनसे बातें करना अच्छा लगता है तो होटल मैनेजमेंट आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है. आज होटल इंडस्ट्री में अच्छे प्रोफेशनल्स की जरूरत है.
देश विदेश में बढ़ते पर्यटन की वजह से होटल इंडस्ट्री भी खूब फल-फूल रही है. लोग जब भी कहीं जाते हैं तो होटल्स में ठहरते हैं, बड़ी बड़ी मीटिंग्स होती हैं, शादियां होती हैं, फंक्शन होते हैं इसके अलावा लोग होटल्स में खाना खाने भी खूब जाते हैं. ऐसे में इन होटल्स की कोशिश होती है कि वो अपने यहां आने वाले कस्टमर्स को बेस्ट सर्विस प्रोवाइड कराएं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस फील्ड में प्रोफेशनल्स की मांग काफी बढ़ रही है.
ग्रेजुएट कोर्सेज बैचलर ऑफ होस्पिटलिटी मैनेजमेंट बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट इन फूड एंड विवरेज
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन होस्पिटलिटी मैनेजमेंट मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन होटल मैनेजमेंट
टॉप कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, अहमदाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रीशन, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन, मुंबई इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन, चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, केरल वेलकम ग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, उडुपी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन, लखनऊ डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट,क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलोर आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रीशन, पंजाब
जॉब एंड सैलरी होटल मैनेजमेंट कौर्स करने के बाद आप किसी होटल में मेनेजर से लेकर अलग अलग पदों पर जॉब्स कर सकते हैं. शुरुआत में आपका पैकेज 2-3 लाख का हो सकता है लेकिन थोड़े एक्सपीरिएंस के बाद ही आपको अच्छी ग्रोथ मिलती है. करीब 10 साल नौकरी करने के बाद आप अच्छे पैकेज पर पहुंच सकते हैं. अगर आपको किसी फाइव या सेवन स्टार होटल में जॉब मिल जाती है तो आपकी सैलरी इससे कई गुना ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा आपको देश- विदेश के बड़े होटल्स में काम करने का मौका भी मिलता है. ये हैं टॉप होटल्स.
होटल्स के अलावा रिसॉर्ट्स, एयरलाइंस, क्रूज, क्लब, फूड कैफे, रेस्तरां में होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स की बहुत डिमांड है. इस इंडस्ट्री में ग्रोथ की संभावना बहुत अधिक है स्किल्ड होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स को होटल मैनेजमेंट का बैक बोन माना जाता है.
Chanakya Niti: सफल बिजनेस मैन बनने के लिए इन बातों को कभी न भूलें, निश्चित मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI