केरल लोक सेवा आयोग ने सभी पीएससी एग्जामिनेशन सर्विस के वेरिफिकेशन 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. ये फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया है.इसके साथ ही आयोग ने सभी विभागीय परीक्षाओं, दस्तावेज सत्यापन, और साक्षात्कारों को स्थगित करने की भी घोषणा की है जिन्हें पहले अप्रैल, मई और जून के लिए निर्धारित किया गया था.आधिकारिक कार्यों को फिर से कब शुरू किया जाएगा इसे लेकर आयोग जल्द ही नई तारीखें जारी करेगा.


एसएसएलसी और प्लस टू परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी


इस बीच, केरल सरकार ने कोविड -19 मामलों में स्पाइक के बीच एसएसएलसी और प्लस टू परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है. परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी. एसएसएलसी और प्लस टू परीक्षा कार्यक्रम में कई बदलाव हुए हैं.वहीं डायरेक्टर ऑफ जनरल एजुकेशन (डीजीई) जीवन बाबू ने एक बयान में कहा कि , कोविड -19 प्रोटोकॉल का सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ाई से पालन किया जा रहा है. छात्रों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं और निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी छात्र, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी परीक्षा केंद्रों पर ट्रिपल लेयर मास्क पहनें. सभी छात्रों का बॉडी टेम्परेचर रिकॉर्ड किया जाता है और जो क्वारंटीन में हैं या कोविड -19 पॉजिटिव हैं, उन्हें विशेष हॉल में परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई है. बयान में आगे कहा गया है कि कोविड -19 पॉजिटिव छात्रों के उत्तर-पत्र अलग-अलग बैग में एकत्र किए जा रहे हैं और उन्हें मूल्यांकन केंद्रों तक सुरक्षित भेजने की व्यवस्था की गई है.


29 अप्रैल तक समाप्त होंगी एएसएलसी परीक्षा और 12वीं की परीक्षा


बता दें कि जारी एसएसएल परीक्षा 29 अप्रैल को और दूसरे वर्ष की उच्च माध्यमिक और व्यावसायिक उच्च माध्यमिक परीक्षाएं 26 अप्रैल तक समाप्त होने वाली हैं. इस साल 4.2 लाख से अधिक छात्र एसएसएलसी परीक्षा दे रहे हैं और अंतिम वर्ष की परीक्षा में भाग लेने वाले उच्च माध्यमिक और व्यावसायिक उच्च माध्यमिक छात्रों की संख्या  लगभग 4.5 लाख है. ओरिजनल शेड्यूल के मुताबिक दोनों परीक्षाओं को विधानसभा चुनाव से पहले पूरा किया जाना था, लेकिन चुनावों और एग्जाम शेड्यूल में क्लैश होने के चलते सीपीएम शिक्षक संघ की मांगों के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.  


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: ग्रेजुएशन के दौरान परीक्षा में हुए फेल, पहले प्रयास में हिमांशु ने पास की UPSC परीक्षा, जानिए क्या रही रणनीति


IAS Success Story: बचपन से आईएएस अफसर बनने का सपना था, UPSC के पहले प्रयास में फेल, गलतियों को सुधारकर दीक्षा हुईं सफल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI