पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) सोमवार, 24 मई यानी आज कक्षा 5वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिणाम पंजाब बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा दोपहर 2:30 बजे कक्षा 5 के परिणाम वर्चुअल मोड में घोषित किए जाएंगे. नतीजे जारी होने के बाद PSEB 5वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किया जाएगा.


बता दें कि कोविड-19 महामारी के बीच पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा का आयोजन मार्च में चार विषयों - हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पंजाबी पर्यावरण शिक्षा के लिए किया गया था.


PSEB 5th class result 2021- जानें कैसे करें रिजल्ट चेक


1-सबसे पहले पंजाब शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.


2- होम पेज पर,Class 5th Result के लिंक पर क्लिक करें


3- अब एक विंडो खुलेगी. यहां अपने रोल नंबर और डिटेल्स दर्ज करें.


4-'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.


5- कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 2021 आपकी स्क्रीन पर आज जाएगा.


6- पीएसईबी परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें


8वीं और 10वीं का परिणाम किया जा चुका है घोषित


इससे पहले पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 8वीं और 10वीं   के परिणाम 2021 की घोषणा की थी. पंजाब बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.93% रहा है. वहीं कक्षा 8 का पास प्रतिशत 99.87 प्रतिशत है. कक्षा 8 की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कुल 3,07,272 छात्रों में से, 3,06,893 कक्षा 9 में प्रवेश के लिए क्वालिफाई हुऐ हैं और कक्षा 10 के कुल 3,21,384 छात्रों में से 3,21,161 पास हुए हैं.


ये भी पढ़ें


CBSE 12th Exam: राजनाथ सिंह ने राज्यों से उनकी राय लिखित में देने को कहा, एक जून को होगा अंतिम फैसला 


Goa Board Exam 2021: गोवा बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा रद्द, 12वीं के एग्जाम पर अगले 2 दिनों में फैसला


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI