PSEB 5th Result 2021: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच पंजाब बोर्ड की कक्षा पांचवीं के छात्र और अभिभावक रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 5 मई 2021 को कक्षा 5वीं के परिणाम जारी करेगा. रिजल्ट पंजाब बोर्ड के चेयरमैन के जरिए 24 मई को जूम पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 2:30 बजे घोषित किया जा सकता है. बता दें कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2021 में कक्षा पांचवीं की परीक्षा आयोजित की थी. छात्र पंजाब बोर्ड 5वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से देख पाएंगे.


कक्षा 5वीं के परिणाम पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. छात्र अपने कक्षा रोल नंबर और विवरण दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेंगे. परिणाम पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ई हिंदी, अंग्रेजी, गणित पंजाबी, पर्यावरण शिक्षा जैसे विषयों के लिए उपलब्ध होंगे.


PSEB कक्षा 5वीं परीक्षा परिणाम 2021 की जांच ऐसे करें
1. सबसे पहले पंजाब शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
2. होम टैब पर दिये गये रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. कक्षा 5वीं के परिणाम मार्च 2021 का चयन करें.
4. अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
5. कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 2021 पर सब्मिट करें.
6. रिजल्ट डाउनलोड करें, भविष्य के लिये प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


पंजाब बोर्ड के जरिए कक्षा 5वीं का परिणाम 24 मई को घोषित किया जाएगा और जूम के माध्यम से न्यूनतम परिणाम घोषित होने के बाद लिंक सक्रिय हो जाएगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI