PSEB Date Sheet 2025: पंजाब बोर्ड ने जारी की 2025 परीक्षा की डेटशीट, जानें कब होगा कौन सा एग्जाम
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने क्लास 8, 10 और 12 की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है. जिसे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) मोहाली की तरफ से साल 2025 के लिए कक्षा 8, 10 और 12 की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को अब परीक्षा की तिथियों का स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल गया है. PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर पूरी डेटशीट मौजूद है जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं.
PSEB के अनुसार कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा 19 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च 2025 से शुरू होगी. कक्षा 12 के छात्रों के लिए परीक्षाएं 19 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगी. विद्यार्थियों को इन डेट्स के आधार पर अपनी तैयारियां पूरी करने की सलाह दी गई है.
व्यावसायिक और NSQF विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
इससे पहले पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के व्यावसायिक और राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (NSQF) के तहत विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां भी घोषित की थीं. यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. विद्यार्थियों को अपनी संबंधित स्कूलों में ये प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी. PSEB ने यह भी स्पष्ट किया कि इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र संबंधित स्कूल के शिक्षक तैयार करेंगे और परीक्षाएं भी वे ही आयोजित करेंगे.
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा की डेटशीट
10 मार्च: होम साइंस
11 मार्च: पंजाब-ए, पंजाब इतिहास और संस्कृति-ए
12 मार्च: म्यूजिक सिंगिंग
17 मार्च: अंग्रेजी
18 मार्च: काटना और सिलाई
19 मार्च: हिंदी/उर्दू (वैकल्पिक भाषा)
20 मार्च: कृषि
21 मार्च: सोशल साइंस
24 मार्च: गणित
25 मार्च: पंजाब-बी, पंजाब इतिहास और संस्कृति-बी
26 मार्च: मैकेनिकल ड्राइंग और पेंटिंग
27 मार्च: साइंस
28 मार्च: म्यूजिक वदन
29 मार्च: कंप्यूटर साइंस
2 अप्रैल: भाषाएं: संस्कृत/उर्दू/फ्रेंच/जर्मन
3 अप्रैल: म्यूजिक तबला
4 अप्रैल: स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा
पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की डेटशीट
19 फरवरी: होमसाइंस
21 फरवरी: समाजशास्त्र
24 फरवरी: सामान्य पंजाबी और पंजाब इतिहास और संस्कृति
25 फरवरी: धर्म
27 फरवरी: लोक प्रशासन
28 फरवरी: सामान्य अंग्रेजी
1 मार्च: गुरमत म्यूजिक
3 मार्च: कृषि
4 मार्च: पॉलिटिकल साइंस, भौतिकी
5 मार्च: एकाउंटेंसी
6 मार्च: कंप्यूटर एप्लीकेशन
7 मार्च: भूगोल
10 मार्च: शारीरिक शिक्षा और खेल, रसायन साइंस
11 मार्च: व्यवसाय अध्ययन
12 मार्च: कंप्यूटर साइंस
17 मार्च: अर्थशास्त्र
18 मार्च: साइकोलॉजी
19 मार्च: मीडिया अध्ययन, जीवसाइंस
20 मार्च: इतिहास
21 मार्च: म्यूजिक (तबला), ई-व्यवसाय के मूल सिद्धांत
24 मार्च: म्यूजिक वाद्य
25 मार्च: म्यूजिक (गायन)
26 मार्च: पंजाबी ऐच्छिक, हिंदी ऐच्छिक, अंग्रेजी ऐच्छिक, उर्दू
27 मार्च: संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन
28 मार्च: गणित
29 मार्च: रक्षा अध्ययन
2 अप्रैल: राष्ट्रीय कैडेट कोर
3 अप्रैल: नृत्य
4 अप्रैल: दर्शनशास्त्र
डेटशीट कैसे डाउनलोड करें
विद्यार्थी अपनी परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं. वहां होमपेज पर 'डेटशीट 2025' के लिंक पर क्लिक करें और अपनी कक्षा की डेटशीट डाउनलोड करें. डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट करवा लें और समय-सारणी नोट करें ताकि परीक्षा की तैयारियां ठीक से की जा सकें.
यह भी पढ़ें: IIT Alumni और टॉपर के हाथों में होगी ISRO की कमान, जानें कहां से पढ़ें हैं नए चेयरमैन वी नारायणन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI