Punjab Board Exam 2020: कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए पंजाब कैबिनेट ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के तुरंत बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 20 मार्च 2020 से लेकर 31 मार्च 2020 तक होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. बोर्ड के इस निर्णय से 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब  13 पेपर प्रभावित अर्थात स्थगित हुए हैं. हालाँकि इन पेपरों की परीक्षाओं के लिए 31 मार्च के बाद परीक्षा तिथियों की घोषणा की जायेगी.


पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board, PSEB) ने परीक्षाओं के स्थगन संबंधी सभी आदेश को जिला शिक्षा अधिकारियों व केंद्र सुपरिटेंडेंट को भेज दिए है. इसके साथ ही इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं. पंजाब बोर्ड के मुताबिक इस समय में कक्षा पांचवीं से आठवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और दसवीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं होनी थी.

विदित हो कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के निम्नलिखित पेपर होने के लिए शेष रह गए हैं.

10वीं कक्षा के स्थगित हुए पेपर

  • 20 मार्च 2020 - अंग्रेजी

  • 23 मार्च 2020 – विज्ञान

  • 24 मार्च 2020 -पंजाबी, पंजाब का इतिहास व सभ्यता

  • 25 मार्च 202 -सामाजिक विज्ञान

  • तीस मार्च 2020- गणित

  • 31 मार्च 2020- संगीत वादन


12वीं कक्षा के स्थगित हुए पेपर

  • 20 मार्च 2020- फिजीकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स

  • 21 मार्च 2020- गृह विज्ञान

  • 23 मार्च 2020- गणित

  • 24 मार्च 2020- म्यूजिक तबला

  • 25 मार्च 2020- अर्थशास्त्र, फंडामेंटल ऑफ ई-बिजनेस

  • 26 मार्च 2020- कंप्यूटर साइंस

  • 30 मार्च 2020- फिजिक्स, बिजनेस स्टडीज


आपको बतादें कि पंजाब कैबिनेट की बैठक में राज्यमें बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ ही  सार्वजानिक परिवहन भी बंद कर दिया गया है. 20 मार्च 2020 को रात 12.00 बजे से पूरे राज्य में सरकारी और निजी बसों व ऑटो का संचालन बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में सभी होटल और रेस्टोरेंट भी बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं. राज्य में सभी मैरिज हॉल/पैलेस, जिम, कोचिंग सेंटर, स्कूल और कॉलेज पहले ही बंद किए जा चुके हैं.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI