PSEB Releases Date Sheet 2024: पंजाब के बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. पीएसईबी यानी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2024 की तारीखें रिलीज कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल इनमें से किसी भी क्लास की परीक्षा दे रहे हों, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – pseb.ac.in. यहां से एग्जाम का कंप्लीट शेड्यूल डाउनलोड किया जा सकता है.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक पंजाब बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 6 मार्च 2024 के बीच आयोजित होंगी. वहीं पंजाब बोर्ड बारहवीं के एग्जाम 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे.
इसी तरह पीएसईबी पांचवीं और आठवीं के बोर्ड एग्जाम 7 मार्च से 14 मार्च और 7 मार्च से 27 मार्च 2024 के बीच क्रमश: आयोजित किए जाएंगे. डिटेल ऊपर दी गई वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
क्या रहेगी टाइमिंग
टाइम-टेबल में ये भी दिया है कि पांचवीं के एग्जाम सुबह दस बजे से दोपहर 1.15 तक और आठवीं के एग्जाम सुबह 8 बजे से दोपहर 2.15 के बीच आयोजित होंगे.
वहीं दसवीं और बारहवीं के एग्जाम सिंगल शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे. दोनों ही क्लास की परीक्षा तीन घंटे की होगी. साथ ही दोनों ही क्लास के स्टूडेंट्स को अतिरिक्त 15 मिनट मिलेंगे पेपर रिव्यू करने के लिए.
ऐसे करें डाउनलोड
- डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर डेटशीट का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, जहां आप शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
इस लिंक पर क्लिक करके भी शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI