Punjab Board Exams 2021: क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए PSEB ने रजिस्ट्रेशन तारीखें की घोषित
Punjab School Education Board ने साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए क्लास 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित कर दी हैं. ये तारीखें रेग्यूलर और ओपेन स्कूल दोनों के लिए हैं.
![Punjab Board Exams 2021: क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए PSEB ने रजिस्ट्रेशन तारीखें की घोषित PSEB Punjab Class 10th & 12th Board Exams 2021 Registration Dates Announced Punjab Board Exams 2021: क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए PSEB ने रजिस्ट्रेशन तारीखें की घोषित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/04235209/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSEB Class 10th & 12th Exams 2021 Registration Dates Announced: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने क्लास दस और बारह के बोर्ड एग्जाम्स के लिए रजिस्ट्रेशन डेट्स एनाउंस कर दी हैं. ये तारीखें रेग्यूलर और ओपेन स्कूल्स दोनों तरह के स्टूडेंट्स के लिए हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार पंजाब बोर्ड क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं मार्च के महीने में आयोजित होंगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार बिना लेट फीस के साथ बोर्ड एग्जाम फीस जमा करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2020 है. हालांकि लेट फीस के साथ बोर्ड एग्जाम्स की फीस 22 जनवरी 2020 तक जमा की जा सकती है. इसके लिए स्टूडेंट्स को 2,000 रुपए लेट फीस देनी होगी.
किस क्लास की कितनी है फीस –
पीएसईबी क्लास दसवीं बोर्ड एग्जाम की फीस 800 रुपए है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को 100 रुपए हर प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के लिए अलग से देने होंगे और 350 रुपए पर एडिशनल सब्जेक्ट देने होंगे.
इसी प्रकार पीएसईबी क्लास बारहवीं बोर्ड एग्जाम की फीस 1200 रुपए है. इस क्लास में हर प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के लिए अलग से 150 रुपए शुल्क देना होगा और प्रति एडिशनल सब्जेक्ट 350 रुपए देय है.
रजिस्ट्रेशन संबंधी अन्य जरूरी जानकारियां –
- रजिस्ट्रेशन से संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां व फीस सबमिशन आदि के बारे में अन्य सूचनाएं जल्द ही स्कूल के पोर्टल से प्राप्त की जा सकती हैं.
- स्कूल के प्रिंसिपल अपने स्तर पर एप्लीकेशन फॉर्म्स में 31 जनवरी 2021 तक सुधार कर सकते हैं. इसके बाद प्रति करेक्शन 200 रुपए देने होंगे और इस करेक्शन फीस के साथ 26 फरवरी 2021 तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है.
- एग्जामिनेशन फीस केवल चालान के माध्यम से जमा की जा सकती है.
- ओपेन स्कूल एग्जामिनेशन फीस, एडमिशन फीस के साथ ही कलेक्ट की जा रही है इसलिए अलग से एग्जामिनेशन फीस कलेक्ट करने की जरूरत नहीं है.
- ओपेन स्कूल के फॉर्म रीजनल ऑफिस या मेन ऑफिस में जमा करने जरूरी हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)