पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने 3 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा ब्लॉक लेवल एक्सटेंशन अधिकारी / सीनियर इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर / एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर के सिलेक्शन के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से PSSSB एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
PSSSB एडमिट कार्ड 2021 जानें कैसे करें डाउनलोड
- PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट ssb.punjab.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, 'करंट न्यूज़' सेक्शन के अंडर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, "ब्लॉक लेवल एक्सटेंशन ऑफिसर / सीनियर इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर / एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर (विज्ञापन 09/2021) के पदों के लिए दिनांक 03.10.2021 को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. "
- 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
168 पदों पर होनी है भर्ती
एडमिट कार्ड 168 पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में वैध आईडी प्रूफ के साथ अपने ई-एडमिट कार्ड का ओरिजनल प्रिंट आउट लाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की सेल्फ अटेस्टेड फोटो होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी एग्जाम हॉल में ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा के दिन रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे है. किसी भी उम्मीदवार को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी है
उम्मीदवार ध्यान दें कि कैलकुलेटर, पेन, पेंसिल जैसी स्टेशनरी की वस्तुओं को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, उम्मीदवारों को मोटे तलवों वाले शूज या बूट्स पहनने की अनुमति नहीं है. PSSSB 2021 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी और पंजाबी दोनों में होगी. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
MP UG Admission 2021: मध्य प्रदेश UG एडमिशन 2021 काउंसलिंग लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI