PSSSB Recruitment 2021: जेल वार्डर PET 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जेल वार्डर और मैट्रॉन के पदों के लिए फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जेल वार्डर और मैट्रॉन के पदों के लिए फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें कि PSSSB 9 से 14 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर -7, चंडीगढ़ में जेल वार्डर PET / PMT आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को जारी किए गए उनके कट-ऑफ अंकों के अनुसार फिजिकल टेस्ट के लिए बैच-वाइज / डेट वाइज बुलाया जाएगा.
परीक्षा परिणाम 6 सितंबर को जारी किए गए थे
PSSSB जेल वार्डर परीक्षा 27, 28 और 29 अगस्त 2021 को 1.82 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. परिणाम 6 सितंबर को घोषित किया गया था और कट-ऑफ के अनुसार उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे.
PSSSB जेल वार्डर एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, "विज्ञापन" सेक्शन पर जाएं.
- जेल वार्डर PET के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और 'एडमिट कार्ड जेनरेट करें' बटन दबाएं
- PSSSB एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
कुल 847 पदों पर होनी है भर्ती
PSSSB भर्ती अभियान कुल 847 खाली पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें से 815 रिक्तियां वार्डर के पद के लिए और 32 मैट्रन के पद के लिए हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद पीएमटी/पीईटी के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया
भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित - UNESCO रिपोर्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI