पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविलमैकेनिकल और आर्किटेक्चर) भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आंसर-की और OMR शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


PSSSB जूनियर ड्राफ्ट्समैन लिखित परीक्षा 4 अक्टूबर 2021 को होगी
PSSSB जूनियर ड्राफ्ट्समैन लिखित परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार 100 रुपये प्रति आपत्ति शुल्क का भुगतान करके 9 से 12 अक्टूबर (शाम 5.00 बजे) तक आंसर-की के खिलाफ अगर कोई ऑब्जेक्शन है तो दर्ज कर सकते हैं.
प्रोविजनल आंसर-की को लेकर ऑब्जेक्शन जरूरी डॉक्यूमेंट्री प्रूफ (अगर कोई हो) के साथ निर्धारित फॉर्मेट (Annexure -1) में ईमेल के माध्यम से ehelpdesk2@gmail.comपर भेजना होगा और 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क के क्रॉस डिमांड ड्राफ्ट 'सचिवअधीनस्थ सेवा चयन बोर्डपंजाबके पक्ष में मोहाली को देय है.  केवल ईमेल आईडी पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार किया जाएगा.


PSSSB आंसर-की कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “विज्ञापन” टैब पर क्लिक करें.

  • जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल / मैकेनिकल / आर्किटेक्चर के लिए आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • PSSSB आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • पेज पर वापस आएं और ओएमआर शीट लिंक पर क्लिक करें.

  • रिस्पॉन्स शीट प्राप्त करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें

  • संभावित स्कोर की कैलकुलेशन के लिए रिस्पॉन्स के साथ आंसर-की को मैच करें.


PSSSB भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 659 खाली पदों पर भर्ती करना है
PSSSB भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 659 खाली पदों पर भर्ती करना हैजिनमें से 585 वैकेंसी जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के पद के लिए हैं, 13 जूनियर ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) के लिए और 61 जूनियर ड्राफ्ट्समैन (आर्किटेक्चर) के लिए हैंइस साल जुलाई में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.
 ये भी पढ़ें


UPSESSB Result 2021: पीजीटी टेस्ट के 11 विषयों का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक


UPSC EPFO 2020 Result: ईपीएफओ परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, जल्द जारी होगा इंटरव्यू शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI