PSSSB Recruitment 2021: LLB कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 10 मई तक करें आवेदन
क्लर्क के इन 160 पदों पर 10 मई 2021 तक इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
![PSSSB Recruitment 2021: LLB कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 10 मई तक करें आवेदन PSSSB Recruitment 2021 Opportunity to get a government job for the youth who have obtained LLB degree apply by 10 May PSSSB Recruitment 2021: LLB कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 10 मई तक करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/347d23bf2004401df1d400edf4281ff0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSSSB Recruitment 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (PSSSB) की तरफ से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बोर्ड ने लॉ क्लर्क 160 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन 12 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन 12 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई 2021 है. इसके अलावा उम्मीदवार 12 मई 2021 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. आवेदकों की उम्र 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जरनल कैटेगरी के आवेदकों के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी.
इस लिंक से करें आवेदन
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पर जाकर आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यहां आपको भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
UP B.Ed Exam 2021 Postponed: कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश बीएड की प्रवेश परीक्षा स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)