अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB) पंजाब ने पटवारी, जिलेदार और सिंचाई बुकिंग क्लर्क के पद के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. SSB मेन्स परीक्षा 5 सितंबर 2021 को आयोजित होनी है. जो उम्मीदवार SSSB पंजाब प्रीलिम्स में क्वालिफाई हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर पंजाब पुलिस पटवारी मुख्य परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 1152 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जिनमें से 1090 वैकेंसी राजस्व विभाग में पटवारी पदों के लिए, 26 पोस्ट सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) के लिए और 32 रिक्तियां जल संसाधन विभाग में जिलादार पदों के लिए और 4 पीडब्लूआरएमडीसी में जिलादारों के लिए हैं.
पंजाब पटवारी एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले PSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.
- पटवारी, जिलेदार और सिंचाई बुकिंग क्लर्क (विज्ञापन संख्या 01/2021) के पद के लिए 'पब्लिक नोटिस- डाउनलोड एडमिट कार्ड फ़ॉर द सेकेंड स्टेज Written Test डेट 05/09/2021 (रविवार) के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर, जेंडर,जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
- अब 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' पर क्लिक करें.
- पंजाब पटवारी मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेन्स परीक्षा में बैठने के लिए कुल 1 लाख 73 हजार 188 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. बता दें कि पहले चरण की लिखित परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की गई थी और 21 अगस्त 2021 को परिणाम जारी कर दिया गया था.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
IGNOU में अब AICTE अप्रूव्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI