PSSSB Recruitment 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने लॉ क्लर्क 160 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके युवा इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती से सम्बंधित जरूरी तारीखें
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 12 अप्रैल 2021 है. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई 2021 है. इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 मई 2021 है.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. उम्र की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
अनरिजर्व कैटिगरी के उम्मीदवारों को ₹1000 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट रहेगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ें.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म भरने का लिंक व नोटिफिकेशन मिल जाएगा. यहां आपको भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट भी मिल जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI