PSSSB School Librarian Recruitment 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. 5 अप्रैल 2021 से कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख


आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 अप्रैल 2021


आवेदन की अंतिम तारीख- 26 अप्रैल 2021


आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख- 29 अप्रैल 2021


शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इंटरमीडिएट के साथ लाइब्रेरी साइंस में 2 वर्षीय डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल है. ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं.


आवेदन शुल्क


नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है. बीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन 


पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पर जाकर योग्य कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. यहां उन्हें भर्ती से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आवेदन फॉर्म भरने का तरीका व जरूरी दस्तावेजों की डिटेल वेबसाइट पर देख सकते हैं.


CCRAS UDC LDC Admit Card 2021: सीसीआरएएस ने अपर और लोअर डिविजन क्लर्क के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI